MP BJP जिलाध्यक्षों की सूची आज 2 बजे जारी होगी
indiacitynews.com
(केतन अवस्थी की रिपोर्ट )
मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की सूची आज दोपहर 2 बजे जारी होने की पूरी संभावना है । इसके लिए आज अंतिम बैठक सुबह 11 बजे से शुरू हुई थी जो खत्म हो गई ।
सूत्रों के अनुसार जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है,
मध्य प्रदेश बीजेपी के नए जिला अध्यक्षों की सूची, जो 5 जनवरी को जारी होनी थी, अब गुरुवार को घोषित होने की संभावना है। शीर्ष नेताओं में उम्मीदवारों को लेकर मतभेद के कारण देरी हुई। पार्टी पहले के 60 संगठनात्मक जिलों की बजाए अब 62 इकाइयों के लिए अध्यक्षों की घोषणा करेगी। सागर और धार, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर की तरह दो जिला अध्यक्षों वाले बड़े जिले होंगे। सागर (ग्रामीण) और सागर (शहर) के लिए एक-एक जिलाध्यक्ष होगा, धार के लिए भी ऐसा ही होगा।
न्यूज़ सोर्स : Icn