(राजकिशोर सोनी)
Indiacitynews.com

 मध्य प्रदेश सरकार की महती योजना सीएम राइज स्कूलों में  करोड़ों रुपए की कार्य किए जा रहे हैं। स्कूलों में लाखों रुपए के नए फर्नीचर एवं सामग्री खरीदी रही है । जिसमें निष्प्रयोज्य भंडारों की बिक्री तथा निर्वचन में नियमो की अनदेखी की जा रही है।
  ताजा उदाहरण सी एम राइज स्कूल साँची में सामने आया है जहाँ स्कूल की पुरानी सामग्री को बिना अपलेखन के सीधे कबाड़ी को बेचा गया। दिनाँक 25 जनवरी को जब देश गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था । तब स्कूल के प्राचार्य पुरानी सामग्री को ट्रक भर कर बेच रहे थे।
 *क्या है नियम* - राज्य शासन के निर्णय के अनुसार प्रत्येक जिले में संग्रहित शासकीय माल की नीलामी उसी जिले मैं जिलाध्यक्ष के तत्वाधान में संबंधित विभाग के जिला अधिकारी और जिलाध्यक्ष द्वारा मनोनीत एक स्थाई समिति द्वारा किया जाएगा। जिसमें नीलामी में 25000 से कम मूल्य की माल की नीलामी के संबंध में दो स्थानीय समाचार पत्रों पर प्रकाशित की जाएगी। तथा उससे अधिक के लिए राज्य स्तरीय समाचार पत्र में प्रकाशन किया जाएगा।

न्यूज़ सोर्स : Icn