एसडीओपी अनीता प्रभा शर्मा ने सांची जैन श्री होटल में छापामारी कार्रवाई की
एसडीओपी अनीता प्रभा शर्मा ने सांची जैन श्री होटल में छापामारी कार्रवाई की
indiacitynews.com
रायसेन। एसडीओपी अनीता प्रभात शर्मा ने आज पुलिस टीम के साथ विश्व पर्यटक नगरी सांची में जैनश्री होटल और महेश्वरी ला्ज पर छापामारी कार्रवाई कर करीब 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ₹8000 रुपए सट्टा पर्ची जप्त किए गए हैं।
एसडीओपी रायसेन की टीम ने सांची थाना प्रभारी अमर सिंह निगम, राजू यादव, केसर सिंह बडगूजर, आरक्षक शैलेंद्र अन्य स्टाफ के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू रेवाराम के भाई दौलतराम अहिरवार ओर भतीजे इंदरजीत सहित दुकान से करीब 6 सटोरियों को पकड़ा है। इनके पास से ₹8000 की जब्ती की गई है। यह लोग खुले में सट्टा खिला रहे थे। पुलिस की कार्यवाही से साँची में हड़कंप मच गया है।
एसडीओपी अनीता प्रभा शर्मा ने बताया कि आगामी त्यौहार के मद्देनजर होटल ढाबों को चेक किया जा रहा है इसी के तहत सांची में आज यह कार्रवाई की गई एसडीओपी शर्मा ने बताया कि होटल के रजिस्टर्ड चेक किए गए हैं। इनमें कई एंट्री सही नहीं पाई गई हैं। जांच जारी है आगामी कार्रवाई भी जारी रहेगी।