indiacitynews.com
 महाशिवरात्री को नगर रायसेन के भारत नगर कालोनी मे दिन के समय फरियादी भगवानदास चिड़ार के घर से अज्ञात चोर द्वारा सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपये की चोरी की घटना होने पर पुलिस अधीक्षक रायसेन  विकाश कुमार शहवाल द्वारा दिन के समय चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये अपने कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अमृत मीना व एसडीओपी रायसेन श्रीमती अनीता प्रभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली रायसेन - जगदीश सिंह सिददु के नेतृत्व मे अज्ञात आरोपी व माल मशरुका की तलास व पतारसी हेतु सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश चोरसिया, प्र. आर. 22 अमित राजपूत, आर. 23 संजीव धाकड़ की टीम गठित की गई।

आरोपियों की तलास व पतारसी के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मिली जानकारी पर घटना मे प्रयुक्त वाहन व संदेही गुप्ताजी पारदी पिता कोयल पारदी उम्र 32 साल निवासी महानीम चोरहा थाना शमसाबाद जिला विदिशा की तलास की गई तथा उसके मिलने पर हिक्मातमली से पूछताछ करने पर उसाने महाशिवरात्री के दिन भारत नगर रायसेन मे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपये की चोरी करना स्वीकार किया आरोपी को पुलिस रिमांड मे लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर उससे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपये कुल कीमती करीवन 2.50 लाख व घटना में प्रयुक्त मारुती सुजुकी ए-स्टार कार जप्त किया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी व मशरुका बरामदगी करने मे थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह सिददु, उनि वीरेंद्र सेन, सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश चोरसिया, सउनि मनोज मेहरा, प्र. आर. अमितराजपूत,आर.संजीव धाकड़ की मुख्य भूमिका रही ।

न्यूज़ सोर्स : Police