Indiacitynews.com
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह महत्वपूर्ण निर्णय आज नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लिया गया। पिछली कमलनाथ सरकार में नवीन भर्ती में परिवीक्षा अवधि 3 वर्ष निर्धारित थी, जो अब मात्र 1 वर्ष होगी, जिसमें 70% वेतन प्रारंभ में तथा 1 वर्ष पूर्ण होने पर 100% वेतन भुगतान होगा|*
*मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र को लेकर जो अच्छे निर्णय हुए उनमें एक निर्णय दिग्विजयसिंह जी शासन से जो संविदा व कर्मी कल्चर  शुरू हुआ था उसको खत्म कर नियमित पदो पर सीधी भरती की शुरुआत करना, शिक्षा जगत की दृष्टि से स्वागत योग्य निर्णय माना जायेगा*
*पहले नवनियुक्त शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति वर्ष में 70 फीसदी, दूसरे वर्ष में 90% तथा तीसरे वर्ष से 100 फीसदी वेतन देने का प्रावधान था*
*इसके अलावा पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को भी उच्च पद का प्रभार देकर सम्मान देने हेतु प्रक्रिया प्रचलित है जिसमें मई तक 

🔸🔹🔸🔹🔸🔹
*...मुख्यमंत्री जी का सराहनीय निर्णय*.....
*नवनियुक्त शिक्षको की अब परिवीक्षा अवधि 3 के स्थान पर 1 वर्ष होगी, पहले वर्ष 70% तथा दूसरे वर्ष 100% होगा वेतन भुगतान

*प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह महत्वपूर्ण निर्णय आज नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लिया गया। पिछली कमलनाथ सरकार में नवीन भर्ती में परिवीक्षा अवधि 3 वर्ष निर्धारित थी, जो अब मात्र 1 वर्ष होगी, जिसमें 70% वेतन प्रारंभ में तथा 1 वर्ष पूर्ण होने पर 100% वेतन भुगतान होगा|*
*मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र को लेकर जो अच्छे निर्णय हुए उनमें एक निर्णय दिग्विजयसिंह जी शासन से जो संविदा व कर्मी कल्चर  शुरू हुआ था उसको खत्म कर नियमित पदो पर सीधी भरती की शुरुआत करना, शिक्षा जगत की दृष्टि से स्वागत योग्य निर्णय माना जायेगा*
*पहले नवनियुक्त शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति वर्ष में 70 फीसदी, दूसरे वर्ष में 90% तथा तीसरे वर्ष से 100 फीसदी वेतन देने का प्रावधान था*
*इसके अलावा पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को भी उच्च पद का प्रभार देकर सम्मान देने हेतु प्रक्रिया प्रचलित है जिसमें मई तक सभी पात्र शिक्षकों को उच्च पद का प्रभार देकर पदस्थ किया जा रहा है* *कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना, 300 दिवस अवकाश नकदीकरण, ग्रेड पे विसंगति, सातवें वेतनमान के अनुरूप एचआरए, बीमा कटौती जैसे निर्णय भी हम सबके निरंतर प्रयास से ग्रीष्म अवकाश के अंदर हम सब होते देखेंगे ऐसी पूरी उम्मीद है*
*सन 2020 से नई शिक्षा नीति की अवधारणा आई जिसे यथा स्थिति में लागू किया जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य है कि अब शिक्षा डिग्री आधारित नही बल्कि रोजगारोन्मुखी होगी,कक्षा 9 से ही छात्र को विभिन्न क्षेत्रों के रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जाएगी जिससे बच्चे शिक्षित बेरोजगार न होकर ,प्रतियोगी परीक्षाओं से शासकीय /अशासकीय सेवा में जा सकेंगे वही कुछ बच्चें स्व रोजगार से आत्मनिर्भर बनेंगे।।*

*मध्यप्रदेश समग्र शिक्षक संघ शिक्षक हित में लिए गए निर्णय के लिए मुख्यमंत्री जी का सह्रदय आभार ज्ञापित करता हैं।।*
 *सुरेशचंद्र दुबे- प्रदेश अध्यक्ष*
*श्रीमती अलका शर्मा प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ*
*प्रान्तीय संरक्षक मुरारीलाल सोनी*
 *प्रान्तीय महामन्त्री नरेन्द्र दुबे, संजय तिवारी ,जे पी शुक्ला*.
*कार्यकारी अध्यक्ष नारायण जोशिला ,महावीर शर्मा राघव कीर्ति जी,प्रान्तीय सचिव संतोष जैन गुरु जी ,प्रान्तीय सचिव राकेश पाठक ,प्रह्लाद नायक,मनीष जैन ,सुरेन्द्र तिवारी ,आदित्य मिश्रा, रमेश राठौर,प्रदीप सिंह पवांर,जयराज सिंह ,कमलसिंह ,नारायण सिंह हांडा,होतम सिंह गुर्जर, सहित समस्त पदाधिकारी समग्र 🌷🙏*

न्यूज़ सोर्स : Icn