दादा दरबार छीद धाम में एक दिवसीय राम चरित्र मानस पर आधारित संगीतमय व्याख्यान*
*दादा दरबार छीद धाम में एक दिवसीय राम चरित्र मानस पर आधारित संगीतमय व्याख्यान*
Indiacitynews.com
बरेली -रायसेन प्रसिद्ध दादा दरबार छीद में एक दिवसीय रामचरितमानस आधारित मानस व्याख्यान संकट मोचन कथा का आयोजन हो रहा है, श्री रामचरितमानस विद्यापीठ के तत्वाधान में आयोजित मानस यात्रा कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नैतिक मूल्यों, की स्थापना एवं चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना तथा समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव के साथ प्रेम ,करुणा, सद्भाव के साथ साथ अकारण, भय और तनाव रहित जीवन प्रबंधन के साथ स्वांताय सुखाय, के पवित्र, संकल्प एवं उद्देश्य हेतु कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें आध्यात्मिक, व्याख्याकार विद्वान, न्यायाधीश, अरुण कुमार सिंह होंगे, श्री रामचरितमानस विद्यापीठ के प्रमुख अधिवक्ता चतरनारायण रघुवंशी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपन्न होगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के ख्याति लव्ध संगीत के साधक कलाकारों की संगति में संगीतमय व्याख्यान प्रस्तुत होगा, क्षेत्र के सभी सुधी मानस प्रेमी श्रोताओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।