पंडित मोतीलाल नेहरू विधि महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संगोष्ठी का आयोजन
indicitynews.com
पंडित मोतीलाल नेहरू विधि महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज अध्यक्ष सार्थक जैन के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसका *विषय -*भविष्य का भारत* कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर विभाग के विभाग संगठन मंत्री दीपक गुप्ता ,कार्यक्रम के विशिष्ट प्रवक्ता की रूप में प्रगति IAS के संस्थापक बीएस राजपूत छतरपुर विभाग के जिला विस्तारक शिवम बंजारा
नगर मंत्री आकाश दीक्षित ,नगर सह मंत्री शाश्वत जैन और कृष्ण भार्गव , प्रमुख प्रवक्ताओं के रूप
Mcbu के कॉलेज अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा ,लॉ कॉलेज के विधि प्रमुख विदुर प्रताप सिंह , आकृति , संकेत तिवारी जी ,मयंक तिवारी एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
ABVP अध्यक्ष सार्थक जैन ने अपने उद्बोधन मैं कहा की विकसित भारत का मतलब है, एक ऐसा भारत जहां हर नागरिक को सम्मान, अवसर और समृद्धि मिले ,एक ऐसा भारत जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के अवसर सभी के लिए उपलब्ध हों। एक ऐसा भारत जहां सभी धर्मों और जातियों के लोग एक साथ रहें। विशिष्ट प्रवक्ता बीएस राजपूत ने युवाओं का कैरियर मार्गदर्शन किया।संगठन मंत्री दीपक गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का उपदेश ज्ञानशील एकता के माध्यम से छात्र हित और राष्ट्र प्रेम की ओर अग्रसर होना है।इसी प्रकार विशेष प्रवक्ताओं द्वारा भविष्य के भारत पर अपने-अपने विचार प्रकट किए गए। सार्थक जैन के द्वारा धन्यवाद के उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।