ABVP ने छात्र छात्राओं के समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
Indiacitynews.com
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायसेन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया प्राचार्य को ज्ञापन
विभाग सयोजक शुभम उपाध्याय ने बताया है कि
विभिन्न समस्याओं को लेकर महोदय जी निवेदन है कि शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय जिले का लीडिंग महाविद्यालय जिसमें कुछ समय से छात्र-छात्राओं को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है समस्याएं निम्न प्रकार से हैं
(1)शासकीय महाविद्यालय में आसामाजिक तत्वों का जमाबड़ा लगा रहता है आप से निवेदन है कि थाने में इस बात की जानकारी महाविद्यालय द्वरा दी जाए।
(2)महाविद्यालय की पुर्ण रूप से सफाई की जाए ।
(3) महाविद्यालय की एक दीवार गिर गयी है जिससे महाविद्यालय में कई लोगो का आना जाना हो रहा है उस दीवाल को जल्द से जल्द वनबाई जाए
(4) महाविद्यालय में आसपास के वॉर्ड के रहवासियों के द्वरा कचरा डाला जाता आप से निदेवन है कि वहाँ के रहवासियों को शक्ति से समझाया जाए
(5)एक गार्ड की व्यस्था की जाये।
(6)गार्ड रूम में नल एवं लाइट लगवाई जाए ।
(7) महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू किया जाए जिससे विद्यालय एवं अन्य विद्यार्थियों का पता चल सके एवं असामाजिक तत्वों का पूर्ण रूप से आना जाना बंद हो सके।
आज ग्यापन में नगर मंत्री गोलुनाथ योगी , राजा आदिवासी ,अमर चौधरी, दीपक तिवारी ,राहुल कुशवाहा, देवेंद्र ठाकुर ,सुमित दुबे ,संजू मालवीय, वरुण तिलचोरिया ,राहुल कुशवाह, संत कुमार शाक्य ,अनुज जाटव, आयुष उपाध्याय, सचिन परोचे नेना पंथी, छाया चक्रवर्ती आदि मौजूद थे