*भारकच्छ थाना क्षेत्र में दिगवाड़ चैक पॉइन्ट पर जप्त की गई दस लाख रू की नगदी*
 Indiacitynews.com 
आज दिनाँक 18 अक्टूबर 2023 को मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कलेक्टर श्री अरविंद दुबे एवं पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकास कुमार शाहवाल के निर्देशानुसार आचार संहिता लागू होते ही स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिये सम्पूर्ण जिले में गठित एसएसटी और एफएसटी टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।


इसी तारतम्य में भारकच्छ थाना क्षेत्रान्तर्गत दिग्वाड़ एसएसटी चेक प्वाइंट पर वाहनों की जांच के दौरान एसएसटी टीम द्वारा फूलसिंह परमार एवं अनिल धाकड़ निवासी राघोगढ़ जिला गुना से दस लाख रू की नगद राशि जप्त की गई। जिसका जप्तीनामा व अन्य कार्यवाही मौके पर की गई। 
उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराते हुए विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे द्वारा सम्पूर्ण जिले में एसएसटी की 20 टीमें तथा एफएसटी की 21 टीमें गठित की गई है। जिनके द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।


: मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे,एस डी ओ पी बाड़ी  श्रीमती अदिती बी सक्सेना,नायाब तहसीलदार बाड़ी श्री शिब्बू कसोरिया एवं थाना प्रभारी भारकच्छ श्री विनोद परमार  अपनी टीम के साथ मौजूद।

न्यूज़ सोर्स : Icn