किले पर प्राचीन शिव मंदिर में नाग की कांचरी मिलने के बाद शिव जी के जयकारे लगाए
किले पर प्राचीन शिव मंदिर में नाग की कांचरी मिलने के बाद शिव जी के जयकारे लगाए
Indiacitynews.com
सत्येंद्र जोशी
रायसेन। सोमेश्वर धाम किले पर प्राचीन शिव मंदिर में आज 14 जनवरी को सुबह लोगों ने जैसे ही भगवान शिव के दर्शन किए। इस स्थान पर लोगों को नाग की कांचरी देखने को मिली है। इसे देखकर लोगों की श्रद्धा और बढ़ गई है। लोगों ने शिव जी के जयकारे लगाए। हम बता दें आपके लिए कि यह शिव मंदिर के पट वर्ष में एक बार महाशिवरात्रि पर ही खुलते हैं। इसके बाद साल पर शिव भगवान ताले में कैद रहते हैं। मंदिर के ताले खुलवाने को लेकर कुछ माह पहले रायसेन में आयोजित हुई प्रदीप मिश्रा जी के श्री मुख से शिव महापुराण कथा के दौरान ताले खुलवाने के लिए सरकार से निवेदन किया गया था। तभी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ताले खुलवाने को लेकर अन्य जल त्यागने की घोषणा की थी। पर ताले आज तक नहीं खुले हैं। भक्तों ने प्रशासन, राज्य सरकार से मांग की है कि जल्दी ही ताले खुलवाए जाएं।