रायसेन जिले में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन आज
Induacitynews.com 

 राज्य शासन की अति महत्वपूर्ण, फ्लैगशिप योजना ”लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0” के तहत् *कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में आज 02 मई 2023 को महिला एवं बाल विकास विभाग* रायसेन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेाग। *उत्सव का आयोजन जिला, ब्लाक, परियोजना, आंगनबाड़ी, गांव स्तर पर किया जायेगा। 
जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद कॉलेज के हॉल में आयोजित होगा जिस में माननीय जनप्रतिनिधि, लाड़ली बालिका एवं   उनके अभिभावक एवं लाड़ली क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्य लाड़ली बालिकायें शामिल होगी। 
कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन से होगा लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा, बालिकाओं के नाम पर लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में पौधारोपण होगा , लाड़ली लक्ष्मी योजना के आश्वासन प्रमाण-पत्रों का वितरण, लाड़ली लक्ष्मी क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्यांे द्वारा क्लब की गतिविधियों के संबंध में अनुभव साझा किये जायेंगे, गीत, संगीत एवं *सांस्कृतिक कार्यकमों की प्रस्तुति लाड़ली बालिकाओं द्वारा दी जायेगी।
कार्यक्रम में माननीय मंत्री मध्यप्रदेश शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अतिथि रहेंगे साथ में ज़िला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत ध्याक्ष भी सम्मिलित होंगे।

न्यूज़ सोर्स : Icn