(बरेली से पवन सिलावट की रिपोर्ट)
indiacitynews.com 
रायसेन जिले के बरेली से  लोहापीटा समाज के लोग बेंड बाजो के साथ रामदेवरा के लिए रवाना हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते रामदेवरा जा रहे 15 दिन की यात्रा कर यह भक्त दल रामदेवरा पहुचेगा जहां रामदेव बाबा की समाधि स्थल पर लगने बाले मेले में शामिल होंगे और देश प्रदेश अपनी समाज की उन्नति की कामना करेगे ।

इस वर्ष 2 सितम्बर को रामदेव जयंती मनाई जाएगी लोहापीटा समाज द्वारा रामदेव बाबा की तस्वीर पर फूल माला अर्पण पूजन कर निकले 
इनके समाधि-स्थल रामदेवरा (जैसलमेर) पर भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष द्वितीया सेे दसमी तक भव्य मेला लगता है, जहाँ पर देश भर से लाखों श्रद्धालु पहुँचते हैं।


राजस्थान के साथ साथ गुजरात तथा अन्य राज्यों में द्वारकाधीश के अवतार बाबा रामदेव परचों तथा मन्नत पूर्ण करने के दौरान पूजे जाते हैं।

बाबा की ध्वजा जहां उनकी आस्था का प्रतीक माना जाता है वहीं कपड़े से बना घोड़ा मान्यता के अनुसार बाब रामदेव की परचों के साथ साथ उनकी पसंद भी माना जाता है।

 

न्यूज़ सोर्स : Icn