रायसेन जिले के प्रसिद्ध महादेव पानी ईको टूरिस्ट प्लेस पर पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध
रायसेन जिले के प्रसिद्ध महादेव पानी ईको टूरिस्ट प्लेस पर पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध
indiacitynews.com
बारिश में प्रकृति के बीच छुट्टी के दिन मौज-मस्ती करते हुए पिकनिक मनाना किस तरह जानलेवा साबित हो सकता है।
इसको समझने के लिए मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से आई यह तस्वीरे देख लीजिए यहा मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी महादेव पानी झरने पर भोपाल सहित आसपास के इलाकों से पहुंचे हजारों की संख्या में पर्यटक मुसीबत का शिकार हो गए।
बारिश के कारण महादेव पानी झरने क्या आसपास छोटे बड़े नाले उफान पर आ गए जिससे करीब 5 हजार से ज्यादा पर्यटक इधर-उधर फंस गए थे । लेकिन भोपाल ईटखेड़ी के 15 वर्षीय विहान सेन का पानी में बहने के बाद आज सुबह शव बरामद हुआ था।
इस पूरी घटना का लाइव वीडियो वहां मौजूद किसी पर्यटक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसके बाद अब स्थानीय प्रशासन ने इस ओर सतर्कता दिखाते हुए। फिलहाल इस स्थान महादेव पानी ईको टूरिस्ट प्लेस पर पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आज सुबह युवक का शव मिलने के बाद रेंज के आईजी इरशाद वली ने रायसेन कलेक्टर एसपी के साथ घटना स्थल का दौरा किया।
जिसके बाद यहा आगामी आदेश तक मौसम और सुरक्षा कारणों के चलते पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई है। हम यहां बता दें कि भोपाल राजधानी के नजदीक प्रकृति की गोद में बसा रायसेन जिले का ईको टूरिज्म स्थल महादेव पानी पर रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं वही छुट्टी के दिनों में यह संख्या 20 से 30 हजार तक पहुंच जाती है। जिस कारण लोगों को संभालना यहां तैनात जवानों के लिए बड़ी चुनौती साबित होती हैं।
भारी बारिश के बीच भी लोग मौज-मस्ती से नहीं चूक रहे हैं।ऐसी मौज मस्ती कल भोपाल के महादेव पानी में लोगों को भारी पड़ गई. रविवार होने के चलते करीब दस हजार से ज्यादा लोग महादेव पानी घूमने गए थे। दिन भर हो रही बारिश की वजह से रास्ते की गोपी घाट पुलिया पर बाढ़ का पानी आ गया, इससे यहां पर्यटक फंसे रहे. सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा. इस दौरान एक 15 वर्षीय बालक बह गया था. रेस्क्यू टीम ने रात 3 बजे जिसका शव बरामद किया।
रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के अनुसार तेज बारिश के चलते महादेव पानी पहुंचने वाले रास्ते पर बनी एक पुलिया पर 3 से 4 फीट पानी आ गया था. इससे पर्यटक फंस गए, जिन्हें वन विभाग और पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रस्सा बांधकर सुरक्षित निकाला लिया। इस दौरान एक 15 वर्षीय की मौत हो गई. जबकि जान बचाने जद्दोजहद में रायसेन जिले के महादेव पानी में रविवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
इससे पहले भी इस स्थान पर भोपाल के ही सात युवक पिकनिक मनाने के दौरान पानी में बहकर डूब गए थे। भोपाल राजधानी के पास महादेव पानी पिकनिक स्पॉट के झरने पर छुट्टी के दिनों में 20 हजार से भी ज्यादा पर्यटक पिकनिक मनाने और नहाने के लिए पहुँच जाते हैं। लेकिन वन विभाग ओर पुलिस द्वारा यहां लोगों की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार की कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। जबकि वन विभाग से इको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर चुका है। लेकिन यहां पर्यटकों की सुरक्षा के लिहाज से कोई भी इंतजाम नहीं है। कल हुए हादसे के बाद से स्थानीय वन विभाग बेहद सतर्क है पुलिस के आला अधिकारियों के दौरे के बाद आखिरकार फिलहाल यहां पर्यटकों के आने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए। क्षेत्र के वन मंडल अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मौसम विभाग की चेतावनी और पर्यटको की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए यहां आने वाले सभी सैलानियों के लिए रोक लगा दी गई है स्थिति सामान्य होने के बाद प्रशासन अगला आदेश जारी करेगा।