Indiacitynews.com 

रायसेन जिला अस्पताल में आज उस समय दोनों एनेस्थीसिया डॉक्टर का अस्पताल से बिना बताये गायब होना गंभीर हालत में डिलेवरी के लिए आई एक महिला मरीज को भारी पड़ सकता था. महिला का इमरजेंसी ऑपरेशन होना था और दोनों एनेस्थीसिया डॉक्टर का अस्पताल से बिना बताये गायब हो गईं.

 

ऐसे में सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ़ और महिला चिकित्सक डॉ दीपक गुप्ता ने महिला का आपरेशन किया. जिससे महिला की जान बच गई और महिला ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। महिला को झटका आ रहे थे हालत काफी नाजुक थी जिसे भोपाल रेफर भी करना पड़ सकता था पर भोपाल पहुंचने तक काफी देर हो जाती जिसके चलते जिला अस्पताल में ही महिला का सीजर किया गया बिलखिरिया रतनपुर की निवासी मीना को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे थे महिला का बीपी बड़ा होने के कारण महिला को झटके आ रहे थे पर जिला अस्पताल में पदस्य (एनेस्थीसिया) बेहोशी की दोनो महिला डॉक्टर नही थी जिस कारण जिला अस्पताल के महिला चिकित्सक डॉक्टर दीपक गुप्ता द्वारा सीरियस कंडीशन को देखते हुए सीजर करने का निर्णय लिया उन्होंने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ़ जो की एनेस्थीसिया विशेषज्ञ भी है को सूचना दी तो वह तुरंत ओटी मैं पहुंचे और महिला का ऑपरेशन किया गया महिला ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है।

न्यूज़ सोर्स : Icn