कंकाली मंदिर में चाकू लहराते हुए गर्भ गृह में घुसे युवक, पुजारियों ने विरोध किया तो प्राणघातक हमला
Indiacitynews.com
रायसेन जिले के प्रसिद्ध देवी मंदिर में चोरी की नीयत से पांच युवक गुदालव गांव पहुंचे, जहां कंकाली मंदिर में चाकू लहराते हुए गर्भ गृह में घुसने लगे। पुजारियों ने जब इसका विरोध किया तो उन पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस घटना में दो पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुजारी सनद पाठक एक दो ग्रामीणों के साथ पहुंचे। जब चोरों को अंदर जाने से मना किया तो हमसे विवाद करने लगे और हम पर हमला कर भाग गए। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मौका मुआयना किया।
टीआई हरिओम आस्थया ने बताया कि चोरी की नियत से घुसे थे लेकिन कुछ चोरी करके नहीं ले जा पाए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
न्यूज़ सोर्स : Icn