indiacitynews.com 
(राजकिशोर सोनी)

MP जनसंपर्क के अपर संचालक मनोज खरे 40 वर्ष 10 माह और 2 दिन की दीर्घ काल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त, पढ़िए उन्ही की फेसबुक वॉल से लिखा गया आभार पत्र 
आज 31 जुलाई 2024 को मैं मध्य प्रदेश शासन के जनसम्पर्क विभाग से 40 वर्ष 10 माह और 2 दिन की दीर्घ काल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहा हूँ ।मेरे मन में संतोष है कि मैंने अपने पूरे सेवाकाल में पूरी मेहनत और समर्पित भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन किया ।मुझे इस बात का सदैव गर्व रहेगा कि मैंने मध्य प्रदेश की एक समृद्ध विरासत- 120 वर्ष से निरंतर प्रकाशित,राज्य शासन की मासिक आमुख पत्रिका “ मध्य प्रदेश संदेश “ के संपादक के रूप में  कार्य किया ।

 


          मुझे अपने पूरे सेवाकाल में पूर्ववर्ती वरिष्ठ अधिकारियों का स्नेह और आशीर्वाद तथा भरपूर मार्गदर्शन मिला। बहुत सीखा उनसे , उन सभी को प्रणाम । समकालीन मित्र-अधिकारी हर सुख- दुख में मेरे साथ खडे रहे । उन के साथ बीते सुखद समय की मधुर स्मृतियाँ आख़िरी साँस तक मेरे साथ रहेगी ।
    वर्तमान काल-खंड के सभी समकक्ष अधिकारियो से और समस्त सहयोगियों से मुझे इतना सहयोग और  सम्मान  मिला है जो कभी विस्मृत करना संभव ही नहीं है।
        सेवानिवृत्ति की पूर्व बेला में 30 जुलाई को मेरे प्रभाग के सहयोगियों ने  भावभीनी विदाई  दी मुझे । सभी प्रभागों के अधिकारी और सहयोगी भी उपस्थित रहे। मैं अभिभूत हूँ उनका स्नेह देखकर । भाव-विभोर हो उठा । मन भीग गया । यही मेरी कमाई थी -गुजरे40 वर्ष की।
     उस वक़्त राजेश खन्ना द्वारा फ़िल्म दाग में बोला गया एक संवाद याद आ रहा था मुझे-
  “ आप ना जाने मुझे समझते हैं क्या 
     मैं तो कुछ भी नहीं 
      इतनी बड़ी भीड़ का प्यार मैं रक्खू्ंगा कहॉं
मैं इस प्यार के क़ाबिल नहीं 
               आभार धन्यवाद । आप सभी मेरी स्मृतियों में सदैव रहेंगे।
मनोज खरे

न्यूज़ सोर्स : Icn