रायसेन जिले के बरेली में मप्र में बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर छलका उच्च शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप का दर्द..! मंच से कबूला कई सरकारी शिक्षक नही जाते स्कूल ..
(राजकिशोर सोनी)
Indiacitynews.com
रायसेन जिले के बरेली में
मप्र में बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर छलका उच्च शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप का दर्द..!
मंच से कबूला कई सरकारी शिक्षक नही जाते स्कूल ..
शिक्षा मंत्री पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल विहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी पर अटल शिक्षा रत्न एवं शिक्षा महाकुंभ का आयोजन में शामिल होने आये थे. पूरे प्रदेश से आये शिक्षकों ने विभागीय मंत्री के सामने रखी अपनी मागे ओर बताई समस्याये स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप ने बड़ी साफगोई से अपने उद्बोधन में शिक्षकों की कमी सहित उनकी समस्याये भी बताई प्रदेश से आये शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया ।
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप ने कहा हमे आपकी समस्याये पता है पर आपको भी अपनी चीजे सुधारने की जरूरत है आये दिन स्कूल की खबरे पेपर में आती रहती है। मुझे खुद को ऐसे 500 शिक्षकों का पता है जो अपने बदले 10 15 हजार के दूसरे शिक्षक रखे हुए है।
मेरे जिले में ही 100 शिक्षक ऐसे है हालांकि इन पर कार्यवाही के नाम पर बचते नजर आए मंत्री एक ओर उदाहरण शिक्षा मंत्री ने दिया उन्होंने बताया मेरी सुरक्षा में लगा गार्ड की पेमेंट महज 32 से 34 हजार रुपये है ड्यूटी 24 घण्टे साल भर मंत्री जी ने सिपाही का उदाहरण देते हुए शिक्षकों को जताया सिपाही 32 ,34 हजार में काम कर रहा है ।और आप 80 हजार लेकर भी उतना काम नही कर पा रहे फिर क्या बजह है कि प्रदेश में निजी स्कूल फल फूल रहे है। महज 28 से 30 लाख बच्चे ही निजी स्कूलों में पढ़ते है लेकिन आपके कंधों पर लगभग 90 लाख बच्चों की जिम्मेदारी है नई शिक्षा नीति छात्रों को अच्छी शिक्षा देने की ओर एक कदम है