11 जनवरी को जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित होगा एफएलएन मेला
Indiacitynews.com
छतरपुर / भारत सरकार के निपुण भारत अभियान एवं मध्य प्रदेश शासन के मिशन अंकुर के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सुदृढ करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा केंद्र द्वारा 11 जनवरी को जिले के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में एफएलएन मेला का आयोजन किया जाएगा।एफएलएन मेले की तैयारी के लिए डाइट नौगांव में जिले के समस्त जनशिक्षकों, प्रभारी बीएसी का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डीपीसी अरुण शंकर पांडे ने बताया कि यह मेला समस्त प्राइमरी स्कूलों में कक्षा 1–2 के बच्चो के लिये आयोजित किया जाएगा। डाइट परिसर में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मेले जैसा माहौल बनाया गया ताकि सभी स्कूलों में मेले का आयोजन सही तरीके से किया जा सके। जनशिक्षकों एवं बीएसी ने उत्साह के साथ सभी गतिविधियों को किया व बच्चे बनकर मेले का आनंद उठाया। एफएलएन मेले का उद्देश्य है कि अभिभावकों को स्कूल से और बच्चो के सर्वांगीण विकास से जोड़ा जा सके। समुदाय की सहभागिता के साथ मेले में गतिविधियां आयोजित कर बच्चों को रिपोर्ट कार्ड भी दिए जाएंगे। डाइट प्राचार्य पी आर के वर्मा ने एफ एल एन के उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि एफ एल मेला एक पहल है जो बच्चों की शारीरिक, मानसिक,भाषा विकास आदि क्षमताओं का मूल्यांकन करना एवं उनके विकास हेतु गतिविधियों को करना है। जो स्कूली परिवेश में बच्चों के विकास के लिए आवश्यक होती हैं। जिसको पूर्ण मनोयोग से बच्चों एवम पालक की सहभागिता के साथ एफ एल एन मेला प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में विधिवत संपन्न किया जाए।
ए पी सी अकादमिक नीरज खरे ने बताया कि मेले के आयोजन में कक्षा पहली दूसरी के बच्चे एवं अभिभावकों की सहभागिता के साथ प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में शाला समय पर मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 7 स्टाल लगाए जाएंगे। पांच स्टॉल में बच्चे गतिविधियां करेंगे एवं एक स्टॉल में पंजीयन एवं एक में फीडबैक दिया जाएगा ।बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन रिपोर्ट कार्ड के आधार पर उसी दिन बच्चों को अभिभावकों के समक्ष सम्मानित किया जाएगा। उन्मुखीकरण के पश्चात सभी जन शिक्षकों द्वारा जन शिक्षा केंद्र स्तर पर 10 जनवरी को प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों का मेले के आयोजन पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा यू ट्यूब लिंक के माध्यम से एफ एल एन मेला आयोजन हेतु विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है।
प्रशिक्षण के लिए प्रथम टीम से दीपिका रजक एवं साक्षी मिश्रा उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर डाइट प्राचार्य आर के वर्मा, डाइट के सभी एकेडमिक सदस्य,जिला शिक्षा केंद्र से एपीसी अकादमिक नीरज खरे और निपुण प्रोफेशनल ओमकार हरम सहित जिले के समस्त एफएलएन प्रभारी बीएसी जन शिक्षक उपस्थित रहे।