बिजली वितरण कंपनी बाड़ी के इंजीनियर के सिर पर पिस्टल लगा कर मारपीट
बिजली वितरण कंपनी बाड़ी के इंजीनियर के सिर पर पिस्टल लगा कर मारपीट
Indiacitynews.com
(रायसेन से सत्येंद्र जोशी की रिपोर्ट)
रायसेन। बिजली वितरण कंपनी बाडी़ के इंजीनियर के साथ आज रात मारपीट की घटना हुई है। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है। उन्होंने ठेकेदार पर ट्रांसफर रखने पर कार्रवाई की थी जिसके तहत मारपीट की गई।
दिनांक 10-3-23 को शाम समय 7.30 कार्यलयीन कार्य करते समय चंद्रप्रकाश सेन ठेकेदार पिपरिया द्वारा बाड़ी वितरण केन्द्र के जूनियर इंजीनियर श्री मनोज जायसवाल पर पिस्तौल लगाकर लोहे की रोड से ऑफिस में मारपीट की गई। कार्यलीन स्टाफ को गुंडों के माध्यम पिस्तौल दिखाकर ऑफिस से बाहर करा गया। चंद्रप्रकाश सेन ठेकेदार द्वारा अवैध ट्रांसफार्मर रखा गया था। जिस पर बाड़ी वितरण केन्द्र के अधिकारी श्री मनोज जायसवाल द्वारा अवैध ट्रांसफार्मर स्थापित करने पर कार्यवाही की जा रही थी। कार्यवाही को रोकने के लिए ठेकेदार चंद्रप्रकाश सेन द्वारा कार्यलय में मारपीट की गई। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस थाना बाड़ी में दर्ज की गई | ठेकेदार चंद्रप्रकाश सेन के विद्युत लाइसेंस निरस्तिकरण हेतु कार्यवाही की जा रही है।
आरोपियों को तुरंत पकड़ने और उन पर कार्रवाई करने की मांग
रायसेन। बिजली वितरण कंपनी के इंजीनियर मनोज जायसवाल के साथ मारपीट, पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। तभी पुलिस के आने पर ही गुंडे भागे। बाड़ी थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने बताया कि आरोपियों पर एफ आई आर 353 की कार्यवाही हो गई है। आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है हर हाल में पकड़ लिया जाएगा। हम बता देंगे आपके लिए कि बिजली वितरण कंपनी के इंजीनियर कर्मचारीयौं पर ऊपर से ही वसूली को लेकर काफी दबाव चल रहा है। यदि वसूली का टारगेट पूरा नहीं करते हैं तो इनका वेतन रुक जाता है। हालात इतने खराब हैं कि विषम परिस्थितियों में काम करने वाले कर्मचारियों कि कोई मदद नहीं कर रहा है। मारपीट के इस प्रकरण में एसपी को तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता है।