(देवेंद्र तिवारी सांची)
indiacitynews.com
रायसेन जिले के सांची में इन दिनों नगर पुलिस मुस्कान अभियान को यह गंभीरता से लेते हुए इसमें जुटी हुई है इस अभियान अंतर्गत सांची पुलिस ने एक अपहृत की गई नाबालिग बालिका के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है तथा नाबालिग बालिका को उसके पास से बरामद किया।

 


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सांची थाना अंतर्गत इन दिनों मुस्कान अभियान जोरशोर से चल रहा है इस के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरसिंह निगम के नेतृत्व में पुलिस ने दो अपहरण मामलों में नाबालिग युवती अपहरण मामलों का खुलासा करते हुए दोनों अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा नाबालिग बालिकाओं को बरामद कर लिया है एवं आरोपियों को गिरफतार किया गया है तथा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है अप क्र 68/22 धारा 363 के आरोपी अंकित सिलावट एवं अप क्र 121/22 धारा 363 के आरोपी गोलू उर्फ सोनू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया । मुस्कान अभियान के अंतर्गत दोनों ही प्रकरण में आरोपी गिरफतार किये गये है । दोनों ही प्रकरण में बालिकाओं के कथनों के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण में धारा 376 पोक्सो एक्ट की धारा भी बढाई गई है ।इन प्रकरणों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सहायक उपनिरीक्षक राजू यादव स उ नि राजेश बडगूजर प्र आ संजय चौहान महिला आरक्षक राजश्री राय आ शिवराज रघुवंशी आ, पुष्पेन्द्र आ, मयंक आ, सतेंद्र लोधी की सराहनीय भूमिका रही है ।

न्यूज़ सोर्स : Icn