पानी में डूबे युवक का देर शाम तक नहीं चला पता, सुबह शुरू होगी तलाश
Indiacitynews.com
रायसेन। मकर सक्रांति पर्व पर आज नर्मदा नदी में स्नान करने गए दो युवक में से एक पानी में डूब गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा देर शाम तक तलाश की गई। तहसीलदार निकिता तिवारी ने बताया रायसेन सी टीम पहुंच गई है। सुबह मॉर्निंग में तलाश शुरू होगी।
रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर मोतलसिर घाट पर नर्मदा स्नान करने आए 18 वर्षीय रोहित पाल नर्मदा नदी में डूब गया। उसके एक साथी को डौंडी वालों ने बचा लिया। घटना आज लगभग 3:30 बजे की बताई जा रही है। रविवार को बाड़ी के ग्राम सिरवारा निवासी रोहित पाल पिता श्यामलाल पाल उम्र लगभग 18 वर्ष अपने मित्रों के साथ नर्मदा स्नान करने गए थे। युवक के दोस्त सूरज गुर्जर ने बताया कि रोहित पाल और मैं नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। जहां पर हम दोनों पानी में डूबने लेकिन मुझे डौंडी वाले मछुआरे ने पकड़ कर बाहर निकाल लिया। इस दौरान मैंने मछुआरे को बताया कि मेरा साथी रोहित भी मेरे साथ डूबा है। तब आसपास रोहित को ढूंढा गया। उसकी कहीं जानकारी नहीं लगी। तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार निकिता तिवारी, सब इंस्पेक्टर अरुणा साना, पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़ी तहसीलदार निकिता तिवारी ने बताया कि देर शाम तक कांटा डालकर तलाश की जा रही थी रात होने की वजह से तलाशी रोकी गई है। सुबह मॉर्निंग में फिर तलाश की जाएगी। रायसेन से टीम आ गई है।

न्यूज़ सोर्स : Icn