बाड़ी नवोदय विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन 15 को
बाड़ी नवोदय विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन 15 को
Indiacitynews.com
1991 में स्थापित हुए जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़ी का पूर्व छात्र सम्मेलन 15 दिसंबर को विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसमें विद्यालय से निकले सभी पूर्व छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। ज्ञात हो कि नवोदय विद्यालय बाड़ी ने अनेक प्रतिभाओं को जन्म दिया है। यहां से निकले बच्चे देश-विदेश के अच्छे संस्थानों में कार्य कर रहे हैं। अब तक बाड़ी स्थित नवोदय विद्यालय जिले का अग्रणी शिक्षण संस्थान रहा है। बाड़ी नवोदय विद्यालय पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष साहब लाल गौर ने बताया कि इस वर्ष के पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2003 के पासआउट बैच द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में विद्यालय के समस्त स्टाफ और सफल प्रतिभाओं का सम्मान पूर्व छात्रों द्वारा किया जाएगा। साथ ही सफलता प्राप्त पूर्व छात्रों द्वारा अपनी सफलता की कहानी और सफलता के उपाय विद्यालय के बच्चों को बताए जाएंगे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय के विकास और सुविधाओं के विस्तार के लिए समुचित निर्णय पूर्व छात्रों द्वारा लिए जाएंगे। पूर्व में भी विद्यालय में सुविधाओं के विस्तार हेतु पूर्व छात्रों द्वारा योगदान किया जाता रहा है। इस सम्मेलन में पूर्व छात्र पूरा एक दिन अपने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के साथ बिताकर पुरानी यादों को ताजा करेंगे। दिनांक 14 दिसंबर की शाम को स्नेह मिलन कार्यक्रम व पूर्व छात्र समिति की बैठक बाड़ी में होगी। पूर्व छात्रों की समिति के अध्यक्ष श्री गौर ने नवोदय विद्यालय से निकले जिले के सभी पूर्व छात्र-छात्राओं से इस वर्ष के वार्षिक पूर्व छात्र सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है।