रायसेन जिले में हो रही लगातार बारिस ने जन जीवन अस्त व्यस्त
Indiacitynews.com
रायसेन जिले में हो रही लगातार बारिस ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.
गुरुवार से हो रही बारिश लगातार जारी है पूरे जिले में पानी ही पानी की स्थिति निर्मित हो गई है इससे नदी नाले ऊफान पर हो गए हैं इसी के चलते सुल्तानपुर से बड़ी जाने वाला रास्ता बंद हो गया है
इधर रायसेन के चलते बेतवा नदी के आसपास पानी ही पानी है।
तीन दिन से रुक रुक कर हो रही बारिस से निचली बस्तियों में पानी भर गया. शहर के मुख्य बाजार में भी पानी भर गया.बही ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति भी खराब हो गई है. कई गाँबों में स्कूल तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. बही उफनते नदी नालों को लोग बाहन सहित लापरवाही से पार कार रहे लेकीन कोई देखने बाला नहीं है.
ऐसे में दुर्घटनायें होने का खतरा बाना रहता है. ग्राम डंडेरा मैं पुल से ऊपर पानी बह रहा है जिससे आबा आवागमन बंद हो गया है.
शहर में पानी निकासी का ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं है.
बेतवा नदी सहित नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है.