पानी से भरे नाले में बाइक सवार हरिओम ठाकुर बह गया.....SDRF की टीम ने मृतक का श
पानी से भरे नाले में बाइक सवार हरिओम ठाकुर बह गया.....SDRF की टीम ने मृतक का शव निकाला...
रायसेन जिले में बारिश का दौर जारी...पुलिस कंट्रोल और नगरपालिका कर सामने ही भर जाता है घुटने घुटने पानी.....शहर में ही पानी निकासी के इंजाम नाकाफी....निचली बस्तियों में भर जाता है पानी...
indiacitynews.com
रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम पंचायत सियालवाड़ा के नयाखेड़ा गांव के पास सोमवार रात को बाढ़ के पानी से भरे नाले में बाइक सवार हरिओम ठाकुर की गिरने से मौत हो गई। यह दुखद घटना रात करीब 11 बजे की है, जब हरिओम अपनी बाइक पर बम्होरी से घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी पीछे बैठा था, लेकिन बाइक के अनियंत्रित होकर नाले में गिरने के बाद वह मौके से भाग गया। बम्होरी थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन सोमवार रात को अंधेरा होने के कारण इसमें बाधा आई।
रायसेन से एसडीआरएफ की टीम की मदद से मंगलवार सुबह हरिओम ठाकुर को ढूंढ लिया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
हरिओम ठाकुर के परिवार और गांव में इस घटना से शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। इस घटना ने बारिश के मौसम में बढ़ते जलस्तर और बाढ़ के खतरों के प्रति लोगों को सचेत किया है।
इस घटना ने लोगों को बारिश के मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता का एहसास कराया है। प्रशासन द्वारा भी लगातार बारिश और बाढ़ के खतरों को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।