Indiacitynews.com
रायसेन जिले में 19 थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत करीब डेढ़ सौ से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 2 हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी जिलों के पुलिस अधीक्षको को निर्देश है कि महीने में 1 दिन अपने हिसाब से  मॉनिटरिंग करें इसी कड़ी में बीती देर रात रायसेन जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार साहवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन में रायसेन जिले भर के सभी थानों की पुलिस ने बीती देर रात काम्बी मॉनिटरिंग गस्त की और करीब डेढ़ सौ से अधिक अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया इनमें कुछ अपराधी विगत कई सालों से फरार थे तो कुछ को न्यायालय से सजा मिल चुकी थी ।लेकिन सबसे बड़ी बात है कि रायसेन जिले के दो हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी बीती देर रात काम्बी मॉनिटरिंग गस्त के अंतर्गत पकड़े गए हैं।और सलाखों के पीछे पहुंचाया गया ताकि आमजन निर्भीकता से जीवन जी सकें इसी कड़ी में पुलिस विभाग द्वारा महीने में 1 दिन काम्बी मॉनिटरिंग ग़स्त की जाती है जिससे अपराधियों में डर बना रहे और आमजन बेख़ौफ़ जीवन जी सकें।

 

न्यूज़ सोर्स : Icn