सुल्तानपुर पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दो टेलीस्कॉपिक बन्दूक जप्त की
indiacitynews. com
रायसेन जिले के थाना सुल्तानपुर के तहत पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो टेलीस्कॉपिक बन्दूक जप्त की है. पंकज पाण्डेय SP रायसेन ने पत्रकार वार्ता में बताया की
सिजाउद्दीन उर्फ बबलू एवं
नसरुद्दीन निवासी गोरिया इमलिया थाना सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से
एक 0.22 बोर की एक नाली की दो बंदूक मिली जिसमें मैगजीन तथा टेलीस्कोप है,चार जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. आरोपियों के वन्य जीव शिकार सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने का संदेह है। दोनो आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी है।
पुलिस अवैध बंदूक सप्लाई करने वाले की पहचान की जाकर गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.
अवैध हथियार की जप्ती एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में SDOP बाड़ी, थाना प्रभारी सुल्तानपुर निरीक्षक एल.ड़ी. मिश्रा, उनि विनोद परमार थाना प्रभारी भारकच्छ, उनि पदमा वरकरे थाना बाड़ी शामिल हैं.