Indiacitynews.com

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा विकास यात्रा के दूसरे दिन सांची विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गीदगढ़टोला में आयोजित कार्यक्रम में कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में विकास यात्रा ग्राम गीदगढ़टोला, शक्तिटोला, सेमरा, मुढ़ियाखेड़ा, भर्तीपुर, बेरखेड़ी होते हुए ग्राम खोहा पहुंची। इस दौरान ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने 10 करोड़ रू से अधिक राशि के विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने अनेक हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया।  

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए पूरे प्रदेश में जनसेवा अभियान चलाकर गॉवों और नगरों में जाकर नागरिकों से आवेदन लिए गए तथा पात्रतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सांची सहित सम्पूर्ण प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें विकास और निर्माण कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण किया जा रहा है। साथ ही हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि विकास यात्रा के पहले दिन सांची विधानसभा क्षेत्र में लगभग साढ़े चार करोड़ रूपए के कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया गया। आज भी विभिन्न निर्माण कार्यो की शुरूआत की जा रही है। चाहे गॉव हो या नगर, हर जगह विकास कार्यो की सौगात दी जा रही है। विकास के किसी भी मामले में क्षेत्र पीछे ना रहे, इसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित केन्द्र और प्रदेश सरकार की अनेकों योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। विकास यात्रा में भी नागरिकों से आवेदन लिए जाकर त्वरित कार्यवाही कर पात्रतानुसार स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है। 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास कार्यो तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते दी। साथ ही ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में भी पूछा। इस अवसर पर सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते, जनपद उपाध्यक्ष श्री गंगाराम चौकसे सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी उपस्थित थे। 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने 10 करोड़ रू से अधिक राशि के कार्यो का किया शिलान्यास तथा लोकार्पण

विकास यात्रा के दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा ग्राम गीदगढ़ टोला में 342.66 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गीदगढ़ से गीदगढ़ टोला तक बीटी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत ग्राम गीदगढ़ में 55.48 लाख रुपए लागत की और ग्राम भंवरखेड़ी में 52.73 लाख रुपए लागत से शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन कार्य का भी शिलान्यास किया गया। ग्राम सेमरा में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में 475.86 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 4.32 किमी लंबे सेमरा मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया तथा ग्राम मुड़ियाखेड़ा में 72.85 लाख रू लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा ग्राम भरतीपुर में 37.84 लाख रू की लागत से निर्मित गौशाला तथा 3.85 लाख रू लागत से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया गया। साथ ही ग्राम शाहपुर में 28.26 लाख रू की लागत से बनने वाले आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

न्यूज़ सोर्स : Icn