indiacitynews.com


नेता प्रतिपक्ष को नही चाहिए प्रोटोकॉल,डॉ गोविंद सिंह को सरकार की आर्थिक स्थिति की चिंता...

ग्वालियर और भिण्ड दौरे के दौरान पालयट वाहन नही लेंगे नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह...

प्रोटोकॉल छोड़ने का कारण एमपी सरकार की आर्थिक संकट बताया...

नेता प्रतिक्षत डॉ गोविंद सिंह ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कराया अवगत...

 नेता प्रतिपक्ष ने लिखा मध्यप्रदेश सरकार वर्तमान में आर्थिक संकट से गुजर रहा है ,इस कारण मैंने जिला भिंड में फॉलो वाहन में तैनात सुरक्षा स्टाफ को पायलट वाहन में बैठाकर एक वाहन कम करने की व्यवस्था शुरू करा दी है...

इसी तरह ग्वालियर जिले में भी मेरी प्रोटोकॉल व्यवस्था की जाए, जिससे अपव्यव से बचा जा सके...

न्यूज़ सोर्स : Icn