जिला कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस ने सड़क की अर्थी निकालकर अंतिम संस्कार
indiacitynews.com
रायसेन जिला मुख्यालय पर बन रही सड़क के निर्माण में गुणवत्ता नहीं होने के चलते आज जिला कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस ने सड़क की अर्थी निकालकर अंतिम संस्कार किया। कांग्रेसियों ने स्वास्थ मंत्री पर आरोप लगाए की रायसेन नगर में 32 करोड़ की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस का कहना है की सड़क में हुए भ्रष्टाचार की वजह से इसकी कीमत क्षेत्र की जनता को चुकाना पड़ रही है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो की मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है। हालाकि इस सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायतों के चलते दो SDO और 2 सब इंजीनियर निलंबित भी किए जा चुके हैं।
आज बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्थी को कंधों पर लेकर शहर के मुख्य मार्गों से निकालकर महा माया चौक पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। कांग्रेस का कहना है की इस फोर लेन सड़क को क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डा प्रभुराम चौधरी अपना ड्रीम प्रोजेक्ट कहते हैं।
लेकिन यह सड़क बनने के साथ ही जब जगह जगह से उखड़कर खराब हो गई है तो उसे मृत ही माना जायेगा। कांग्रेस का कहना है की यह सड़क कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत हुई थी।
आज युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास शर्मा एवम पूर्व प्रदेश सचिव रूपेश तंतवार के नेतृत्व में रायसेन फोर लेन रोड की अर्थी सजाकर अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमे आगे आगे ढपली बजती रही ये यात्रा सागर तिराहे से प्रारंभ होकर इंडियन चोराहे होते हुए महामाया चौक अर्थी को आग लगाकर रोड़ निर्माण में हुई धांधली का विरोध किया।
इस विरोध प्रदर्शन में
विकास शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव रूपेश तंतवार, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मज़हर कबीर रेहान खान, दादा भाई लोहट,राजू महेष्वरी,प्रभात चावला,असलम खान,डॉ शेलेन्द्र झरिया,हसीन खान,विक्की भदौरिया, जुलु भाई, इकबाल खान,रवि यादव, दीपक थोरट, डग्गा पहलवान, जुबी खान, रमाकांत मीणा,शशांक धाकड़,उजेफा उल उज़्मा,रमन मेहरा,अभिषेक सेन,अंकित समाधिया,छोटू राय,मयंक श्रीवास्तव,राहुल समाधिया,सुमित मलवीय, टाइगर कुरेशी, संजय विश्वकर्मा,अमन सक्सेना,गुड्डू भाई उपस्थित थे।।