Indiacitynews.com
रायसेन- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सालेय विद्यार्थी एवं महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों का  विशाल पथ संचलन निकाला गया। दशहरा मैदान रायसेन से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मोहल्ले , प्रमुख मार्ग महामाया चौक, भारत माता मंदिर चौराहा तिपट्टा बाजार, पुराना थाना ,होते हुए  पुनः दशहरा मैदान पर आकर समाप्त हुआ।


 लगभग700 की संख्या में महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी स्वयंसेवक द्वारा
स्वयंसेवक संघ की पूर्ण गणवेश में दंड को साथ लेकर कदम से कदम मिलाकर जोश से राष्ट्रभक्ति गीत गाते हुए चल रहे थे ।
पद संचलन का, रामलीला गेट, महामाया चौक, भारत माता चौराहा पर सभी जगह पुष्प बरसा कर पथ संचलन का स्वागत किया।  संचलन के लिए एकत्रित स्वयं- सेवकों को   श्री जितेंद्र जी राठौड़ मध्य भारत प्रांत धर्म जागरण प्रमुख द्वारा युवाओं को राष्ट्र प्रेम अनुशासन एवं संगठन की भावना से देश के विकास के लिए संगठन शक्ति का आह्वान किया । स्वामी विवेकानंद जी  अपने जैसे युवाओं को तैयार कर राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचने का लक्ष्य केंद्रित किया करते थे। अपने ओजस्वी भाषण मैं युवाओं को राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए संगठित होकर समाज के लिए  जीने की बात कही। आज देश के लिए करने  की नहीं जीने की आवश्यकता है। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा दुर्बलता ही पाप है हमें ताकतवर और संगठित समाज के लिए निरंतर कार्य करना है। समाज जागरण के लिए यह आवश्यक है। मार्गदर्शन किया।
 हम गाय, गंगा ,गीता को मानने वाले पूजने वाले हैं हम सभी हिंदू समाज के घटक हैं। यही हमारी एकता है ,और यही हमारे राष्ट्र के प्राण है।
संघ हिंदू समाज का संगठन करने का कार्य 1925 से करता आ रहा है  । कार्यक्रम में रायसेन जिले के संघ चालक दिनेश शर्मा जी, जिला प्रचारक मनु जैन सहित संघ के जिले के पदाधिकारी स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : Icn