कोचिंग सेंटर्स की जांच में अफसरो को हुई सांस लेने में तकलीफ, ऐसे में घण्टो बैठकर पढते है बच्चे...
indiacitynews.com
मध्यप्रदेश के
दमोह से बड़ी खबर है यहाँ कोचिंग क्लासेस के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सांस लेने में दिक्कत हुई है और खुद इलाके के एसडीएम को परेशानी हुई तो अब प्रशासन बड़े एक्शन की तैयारी में है। दरअसल दिल्ली कोचिंग हादसे के कई दिनों बाद बुधवार को दमोह जिला प्रशासन को भी याद आया कि इलाके के कोचिंग सेंटर्स की जांच पड़ताल की जाए और इसके लिए कलेक्टर द्वारा बनाई गई एक समिति ने शहर में चल रही कोचिंग संस्थाओं और लायब्रेरी की जांच की। एक साथ कई कोचिंग सेंटर्स पर पहुंची इस टीम ने जांच की तो अधिकांश सेंटर्स पर खामियां पाई गई। एक बिल्डिंग के तीन अलग अलग फ्लोर पर क्लासेस लग रही है तो कई जगहों पर क्षमता से अधिक बच्चो को बैठाया जा रहा है। टीम लीडर एसडीएम आर एल बागरी को खुद इस दौरान एक कोचिंग सेंटर में सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्होंने माना कि इन सेंटर्स पर वेंटीलेशन की दिक्कत के अलावा इस बात का ध्यान नही रखा गया है कि पढ़ने वाले बच्चो को बराबर ऑक्सीजन मिल सके। फिलहाल तमाम खामियों के बाद टीम ने सब कुछ नोट किया है और एसडीएम के मूताबिक इन सेंटर्स पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी