शराब की वजह से महिलाएं विधवा हो रही हैं...अगर यही हाल रहा तो गांव में सिर्फ आदमी ही आदमी बचेंगे ...

indiacitynews.com
  (राजकिशोर सोनी)
उमा दीदी हमारी भी सुन लो...शिवराज जी तक हमारी आवाज भी पहुंचा दो....
शराब की वजह से महिलाएं विधवा हो रही हैं...अगर यही हाल रहा तो गांव में सिर्फ आदमी ही आदमी बचेंगे ...यही नहीं महिलाओं और लड़कियों पर अत्याचार हो रहा है.... 
सुनिए कलेक्टर से मिलने पहुंचीं महिलाओं का दुखड़ा...MP की पूर्व CM उमा भारती के कहने पर भले ही शिवराज सरकार ने नई आवकारी नीति बना दी है लेकिन धरातल पर स्थितियां कुछ और ही हैं.....
रायसेन जिले में अवैध शराब को लेकर MP की पूर्व CM उमा भारती के कहने पर भले ही शिवराज सरकार ने नई आवकारी नीति बना दी है लेकिन धरातल पर स्थितियां कुछ और ही हैं। रायसेन जिले के बनगबा की महिलाएं जिला कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर शराब बंदी की मांग की है। उनका कहना है की न तो उनकी पुलिस सुनती है और न ही आवकारी विभाग।


रायसेन जिला मुख्यालय की जिला कलेक्ट्रेट में रायसेन के ग्राम वनगंवा की महिलाओं ने लामंबद होकर गांव में शराब की वजह से हो रही शांति भंग को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और कलेटक्टर अरविंद दुबे से मांग की है कि गांव में अवैध रूप से शराब का विक्रय बंद करवाया जाए। महिलाओं ने बताया की गांव में अवैध शराब की वजह से युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ गई और कई महिलाओं का सुहाग शराब की वजह से उजड़ गया है। कई बार शिकवा शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है और इसी की वजह से गांव में गली गली में अवैध रूप से खुलेआम शराब का विक्रय किया जा रहा है जिसकी वजह से गांव की शांति भंग हो गई है। 

न्यूज़ सोर्स : Icn