indiacitynews.com
रायसेन। खबर का असर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तरन्नुम खान और सहायिका सुषमा यादव की सेवाएं समाप्त, सुपरवाइजर सुनीता रजक निलंबित, 
आंगनवाड़ी क्रमांक 1 में मंगलवार की सुबह बच्चों को परोसे जानी वाली आलू टमाटर की सब्जी में मांस का टुकड़ा निकलने का मामला,
indiacitynews.com ने प्रमुखता से छापी थी खबर,
कलेक्टर अरविंद दुबे के आदेश पर हुई जांच में सही निकला मामला,
मंगलवार को हुआ था मामला


रायसेन शहर के वार्ड नंबर 3 स्थित मदईपुरा में संचालित आंगनवाड़ी क्रमांक 1 में मंगलवार की सुबह बच्चों को परोसे जानी वाली आलू टमाटर की सब्जी में मांस का टुकड़ा निकलने वाले मामले की जांच पूरी हो गई है, जिसमें उक्त मामला सही पाया गया है। इस आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तरन्नुम खान और सहायिका सुषमा यादव की सेवाएं समाप्त कर दी गई है, जबकि सुपरवाइजर सुनीता रजक को निलंबित कर
दिया गया है। जिला महिला बाल विकास अधिकारी रायसेन बुधवार दीपक संकत ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर पूरे कार्यकर्ता मामले की गंभीरता से जांच कराई गई थी, जिसमें उक्त मांस का टुकड़ा सब्जी में निकलना पाया गया है। 

न्यूज़ सोर्स : Icn