Indiacitynews.com

शासकीय कार्यो तथा महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया द्वारा सांची जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बनगवां के प्रभारी पंचायत सचिव श्री पुनीत दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत बनगवां के संविदा ग्राम रोजगार सहायक श्री राजेश सिंह कुमरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भदौरिया द्वारा गत दिवस सांची जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन और शासकीय कार्यो की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई थी। 

संबंधितों द्वारा ग्राम पंचायत बनगवां में शासकीय कार्यो में रूचि नहीं लिए जाने के कारण मनरेगा, पीएम आवास सहित ग्राम पंचायत में संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति अत्यंत न्यून पाई गई तथा वरिष्ठ कार्यालय द्वारा बार-बार निर्देशों के उपरांत भी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। जो कि लापरवाही एवं उदासीनता का घोतक है। ग्राम बनगवां के प्रभारी पंचायत सचिव श्री पुनीत दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय सांची नियत किया गया है। साथ ही निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। इसी प्रकार संविदा ग्राम रोजगार सहायक श्री राजेश सिंह कुमरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए तीन दिवस में लिखित उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित अवधि में उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

न्यूज़ सोर्स : Icn