पूर्व विधायक रामकिशन पटेल को महिलाओं ने सड़क पर घेरकर  खूब खरी खोटी सुनाई
विकास यात्रा....यह साल है नेताओं के EXAM के परिणाम का ....
indiacitynews.com
रायसेन जिले में विकास यात्रा के दौरान उदयपुरा के पूर्व विधायक रामकिशन पटेल को महिलाओं ने सड़क पर घेरकर  खूब खरी खोटी सुनाई। आक्रोशित महिलाओ ने पूर्व विधायक को बापिस जाने पर मजबूर कर दिया। मामला रायसेन
जिले की उदयपुरा जनपद पंचायत के अंतर्गत देवरी क्षेत्र से ग्राम चिकली का वीडियो सामने आया है ।वीडियो में महिलाओं ने अपना दर्द व्यक्त करते हुए कहा की आप लोग शहरों में रह रहे हो काजू किसमिस खा रहे हो वही हम पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे है । 

न्यूज़ सोर्स : Icn