INDIACITYNEWS.COM
रायसेन में पानीपत गौरव यात्रा का प्रवेश हुआ यात्रियों का स्वागत नगर के विभिन्न संगठनों द्वारा बड़े ही उत्साह से किया गया पानीपत की गौरव यात्रा 11 जनवरी को प्रातः 5:30 बजे राजीव नगर सेहतगंज से प्रवेश हुआ विभिन्न संगठनों द्वारा सेहतगंज पहुंचकर यात्रा का पुष्प वर्षा कर  स्वागत किया गया यात्रा मुख्य मार्ग से चलते हुए रायसेन के किले का भ्रमण किया गया किले पर आयोजित सभा में श्री अतुल दुबे द्वारा समस्त यात्रियों को रायसेन किले का इतिहास तथा स्थानीय रीति रिवाज और परंपराओं से अवगत कराया गया तत्पश्चात यात्रियों द्वारा केले का भ्रमण किया गया यात्रियों को जलपान की व्यवस्था समाजसेवी संगठनों द्वारा की गई थी किले के भ्रमण के पश्चात यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गुजरी जिसमें कोर्ट क्लब द्वारा यात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया भोपाल सागर तिराहे पर जन अभियान परिषद द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा गोपालपुर पर विद्या भारती की छात्राओं समस्त स्टाफ द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया सांची जाते समय यात्रा का स्वागत बा रला पर ग्रामीणों द्वारा फागण ईश्वर मैं ग्रामीणों द्वारा तथा ग्राम मेडकी तथा सलामतपुर में भी ग्रामीण जनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया सलामतपुर मैं भी बड़ी उत्साह से ग्रामीण लोगों द्वारा स्वागत किया गया यात्रा द्वारा सांची स्तूप ओं का भ्रमण किया गया तथा सांची स्तूप इतिहास के विषय में जानकारी प्राप्त की गई यात्रा का उद्देश पानीपत की गौरव गाथा जन जन तक पहुंचाना तथा हुतात्मा आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि देना है यह यात्रा पुणे से 6 जनवरी को प्रारंभ होकर 14 जनवरी को पानीपत तथा 15 जनवरी को दिल्ली में भूत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 28 जनवरी को पुणे में अभिवादन कार्यक्रम के पश्चात समाप्त होगी यात्रा में अनेक स्थानीय संगठन शामिल हुए तथा सहयोग प्रदान किया अंत में श्री गोविंद गौर द्वारा समस्त संगठनों नागरिकों तथा प्रशासन का सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया गया

न्यूज़ सोर्स : Icn