MP की बेटी गरिमा को IPS की वर्दी का रूतबा नहीं आया रास तो बन गईं IAS
Indiacitynews.com
 
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की गरिमा अग्रवाल ने UPSC में दो प्रयास किये। दोनों प्रयासों में सफल रहीं। पहले ही प्रयास में IPS और अगले साल दूसरे प्रयास में IAS...
हर साल लाखों लोग IASऔर IPS बनने के लिए खूब मेहनत करते हैं। उनमें से कुछ लोगों की मेहनत ही रंग लाती है।
ऐसी ही कहानी है गरिमा अग्रवाल की..... मेहनत और दृढ़ संकल्प से देश की दो सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवाओं में शामिल होकर सफल होने बाली गरिमा अग्रवाल मध्यप्रदेश के खरगोन की रहने वाली हैं।
गरिमा एक व्यवसायिक परिवार से संबंध रखती हैं। गरिमा की बड़ी बहन प्रीति अग्रवाल भी 2013 में यूपीएससी में चयनित हुई थीं, अब बो दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रही हैं । गरिमा ने 2017 में चयन होने के वाद आईपीएस की ट्रेनिंग की तथा उन्होंने आईएएस की तैयारी जारी रखी। अगले ही साल 2018 में उन्होंने आईएएस के लिए फिर से एग्जाम दिया और अपने दूसरे ही प्रयास में गरिमा ने लंबी छलांग लगाई।इस बार गरिमा ने 40 वीं रैंक हासिल की। गरिमा अपने सपने के करीब पहुंच गयीं। और
उन्होंने आईएएस बनने के लक्ष्य को पूरा कर लिया। साल 2019-2020 में गरिमा ने एलबीएस अकादमी, मसूरी में अपना प्रशिक्षण पूरा किया। वर्तमान में गरिमा अग्रवाल तेलंगाना में सहायक जिला मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं।






न्यूज़ सोर्स : Saabhaar