बिलासपुर में बाइक शो रूम का ताला तोड़कर चोरों ने लॉकर में रखे 7 लाख 70 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। शोरूम का ताला तोड़कर घुसे चोर अपने साथ मिर्च पाउडर लेकर आए थे, जिसे शोरूम में जगह-जगह बिखेर दिया था। पुलिस का कहना है कि चोरों ने डॉग स्क्वायड को चकमा देने के लिए मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया है। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है।बिल्हा निवासी संजय बग्गा व्यवसायी हैं। उनका रायपुर रोड पर संजय मोटर्स के नाम से शो रूम है। रविवार देर शाम शोरूम में ताला लगाकर वह अपने कर्मचारियों के साथ घर चले गए थे। इस दौरान उन्होंने 7 लाख 70 हजार रुपए को लॉकर में छोड़ दिया था। रोज की तरह कर्मचारी मंगलवार सुबह शोरूम पहुंचे, तब सामने शटर का ताला टूटा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने संजय को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंची और सूचना आला अधिकारियों को दी। इस दौरान TI अंजना केरकेट्‌टा पेशी में बाहर गई थी। लिहाजा, जांच के लिए डॉग स्क्वायड के साथ ही एंटी क्राइम एंड कंट्रोल यूनिट (ACCU) की टीम को भेजा गया। डॉग स्क्वायड से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ​​​​पुलिस ने शो रूम संचालक से वहां लगे CCTV कैमरे के फुटेज मांगे, तब पता चला कि शोरूम का CCTV कैमरा बंद है। पूछताछ में संचालक ने बताया कि बीते आठ माह से कैमरा खराब पड़ा है।चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने पूरे शोरूम में मिर्च पाउडर बिखेर दिया था। लॉकर के साथ ही आसपास भी मिर्च पाउडर डाल दिया था। पुलिस का कहना है कि चोरों ने सर्च डॉग को चकमा के लिए यह तरीका अपनाया होगा। बताया गया कि मिर्ची की गंध से डॉग भटक जाता है। ACCU के प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि पूछताछ में कुछ संदेहियों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। यह भी पता चला कि है कि दुकान में पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है। फिलहाल पुलिस चोरों की पहचान और तलाश करने CCTV फुटेज खंगाल रही है।