1. मुल्तानी मिट्टी स्क्रब : त्वचा में निखार लाने का काम करती है मुल्तानी मिट्टी। वहीं गुलाब जल जब मुल्तानी मिट्टी में मिलती है तो त्वचा को ठंडक प्रदान करती है और चमक भी बढ़ाती है।
2. कॉफी स्क्रब : कॉफी का स्क्रब त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है, ये स्किन को चमकदार बनाने के साथ ही डेड सेल्स को भी रिमूव करती है। वहीं शहद त्वचा में मॉयस्चर बनाए रखता है।
3. ओट्स स्क्रब : ओट्स अतिरिक्त तेल को साफ करने के साथ गंदगी हटाने के काम भी आता है। वहीं नारियल तेल त्वचा को मॉयस्चराइज करने का बेहतरीन ऑप्शन है।
4. पोटैटो स्क्रब : चेहरे की तमाम परेशानियों को दूर करने के लिए आलू बहुत फायदेमंद है। इससे पिग्मेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और टैनिंग दूर होती है। वहीं टमाटर एक बेहतरीन एक्सफॉलिएटर का काम करता है।