बिलासपुर । तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा व 6 जिंदा कारतूस के साथ तीन युवकों चढ़े पुलिस के हत्थे। आरोपी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। एसीसीयू व थाना सिविल लाईन और रतनपुर की संयुक्त कार्यवाही। आपको बताते चले कि मामला इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को लगातार मुखबीर से सूचना प्राप्त हो रही थी कि मिनीबस्ती जतिया तालाब के पास कुछ लोग पिस्टल लेकर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के फिराक में है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार और एसीसीयू व थाना सिविल लाईन की टीम को सूचना के संबंध में तस्दीक करने के लिए कहा गया था। टीम के सदस्य लगातार मिनीबस्ती जतिया तालाब एवं आसपास के क्षेत्र में नजर रखी जा रही थी। 05 अप्रैल 2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि मिनीबस्ती जरहाभाठा निवासी हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू एवं सागर कुर्रे जतिया तालाब सुलभ के पास बैठे है और पिस्टल रखे हुए है। किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक आदेश पर एसीसीयू और थाना सिविल लाईन की टीम जतिया तालाब सुलभ के पास आसपास के क्ष़ेत्र को सावधानी पूर्वक कार्डंन करते हुए पहुंचे। पुलिस को देखकर हिमांशु रात्रे, सागर कुर्रे भागने लगे जिन्हे दौडाकर पकडा गया। पूछताछ की गई तो हिमांशु रात्रे ने बताया कि जनवरी 2024 में मिनीबस्ती निवासी स्वराज कुर्रे के कहने पर भोपाल म.प्र. जाकर एक नग पिस्टल व दो नग जिंदा कारतूस लेकर आया था। स्वराज कुर्रे पूर्व में भी कई नग पिस्टल व जिंदा कारतूस मंगा चुका है। कुछ दिन पूर्व थाना सिविल लाईन में स्वराज कुर्रे के विरूद्ध गैर जमानतीय अपराध कायम होने एवं जेल जाने की संभावना होने से स्वराज कुर्रे ने दो नग पिस्टल, चार नग जिंदा कारतूस मुझे व एक नग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस सागर कुर्रे के पास कुल तीन नग पिस्टल, छ: नग जिंदा कारतूस छिपाकर रखने दिया था। आरोपी हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू के कब्जे से एक नग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस व घर से एक नग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस तथा आरोपी सागर कुर्रे के कब्जे एक नग पिस्टल, दो जिंदा कारतूस कुल तीन नग पिस्टल, छ: नग जिंदा कारतूस जप्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 1,20,000 रूपये है। आरोपी 01. हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू, आरोपी 02, सागर कुर्रे को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही की सफलता पर बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह द्वारा एसीसीयू एवं थाना सिविल लाईन पुलिस टीम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश प्रसाद गुप्ता (भापुसे) प्र.उ.पु.अ. गौरव सिंह, निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, उप.निरी. मोह.अजहरउद्वीन खान, सउनि अवधेश सिंह, प्र.आर. नवीन सोनकर, देवमुन पुहुप, आर. सरफराज खान, बलवीर सिंह, सत्या पाटले, पुन्नी खाण्डे, अविनाश कश्यप, आशीष राठौर, अतुल सिंह लक्ष्मण चन्द्रा, की प्रसंशा की है।
एसीसीयू एवं थाना रतनपुर की संयुक्त कार्यवाही
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 5 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नेवसा नगपुरा मार्ग पर कोई व्यक्ति देशी कटटा रखकर लोगों को डरा धमका रहा है सूचना से पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया गया। तब एसीसीयू एवं थाना रतनपुर की संयुक्त टीम ने ग्राम नेवसा नगपुरा पहुंच मार्ग पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। मौके से एक व्यक्ति को पकडा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नीरज कश्यप उर्फ छोटू पिता ध्रुव कुमार कश्यप उम्र 21 वर्ष सा. ग्राम नेवसा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर बताया। तलाशी लेने पर नीरज कश्यप के कब्जे से एक देशी कटटा जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 15,000 रूपये है आरोपी नीरज कश्यप को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपी
0 हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू पिता दुर्गाप्रसाद रात्रे उम्र 22 वर्ष सा. मिनीबस्ती जरहाभाठा हा.मु. ग्राम किरारी थाना मस्तुरी
0 सागर कुर्रे उर्फ भोला पिता नाथुराम कुर्रे उम्र 22 वर्ष सा. ओमनगर जरहाभाठा मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन
0 स्वराज कुर्रे पिता स्व. छन्नू उम्र 18 वर्ष सा. जरहाभाठा मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन