-जिम्मेदारों से शिकायत के बाद भी नही हुआ समाधान, किसान ने मांगा मुआवजा

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम अम्बाड़ी में किसान योगेश भार्गव को सिंचाई नहर ओवरफ्लो हो जाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 3 साल से नहर का पानी ओवर होने के कारण खेत में भर जाता है। जिससे वह बोनी नहीं कर पा रहे हैं। योगेश भार्गव ने बताया कि 3 साल से नहर का पानी ओवर होकर मेरे खेत में तलाव जैसा भर जाता है। जिससे लगभग डेढ़ एकड़ भूमि पर में बोनी नहीं कर पा रहा हूं। कई बार पटवारी से भी शिकायत की मगर इसका कोई निराकरण नहीं हुआ। जिससे में 3 साल से परेशान हूं। इस सीजन में भी नहर ओवर होने से तीन बार मेरे खेत में पानी भरा चुका है। योगेश भार्गव ने आरोप लगाते हुए बताया कि नहर के कर्मचारी अधिक मात्रा में वाल खोल देते हैं। आगे जाकर नहर समाप्त हो जाती है और नहर का पानी ओवरफ्लो होकर मेरे खेत में भर जाता है। मगर जिम्मेदार शिकायत करने के बाद भी मेरी समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है। जिससे में काफी परेशान हूं। मेरी डेढ़ एकड़ भूमि पिछले 3 साल से बोनी नहीं हो पा रही है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान सलामतपुर