Indiacitynews.com

सतीश मैथिल सांचेत 
सांचेत एक मई से गर्मी की छुट्टियों के दौरान भोपाल में आंदोलन करेंगे शिक्षक
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई रायसेन  के जिलाध्यक्ष तेग बहादुर सिंह राजपूत एवं जिला संयोजक राजेश जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की मॉग को लेकर संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने ऐलान किया है कि आगामी एक मई से स्कूलों में होने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश पर राजधानी भोपाल में पुरानी पेंशन बहाली की मॉग को लेकर आंदोलन किया जाएगा,जहॉ मॉग पूरी न होने की स्थिति पर पूरी गर्मियों की छुट्टियों भर यह आंदोलन चलेगा,आंदोलन की शुरूवात मजदूर दिवस यानी 1 मई को शिक्षक कर्मचारी महापंचायत बुलाकर की जाएगी संघ के संयोजक राजेश जोशी ने बताया पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य सरकार ने अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है,कर्मचारियों का कहना है कि न्यूपेंशन स्कीम से लाखो रूपए का नुकसान हो रहा है,शिक्षक कर्मचारी महापंचायत में मुख्यमंत्री जी को भी आमंत्रित किया जाएगा ज्ञात हो अनेक बार संघ-संगठनों ने अपनी उक्त बहुप्रतिक्षित मॉग को लेकर शासन-प्रशासन को आगाह करते हुए पेंशन बहाली की मॉग करते आ रहे है,लेकिन सरकार बार बार आंदोलनो की अनुमति निरस्त कर,कर्मचारियों को बेवजह रोकती आ रही है,संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है गत 25 दिसम्बर को शिक्षक महापंचायत बुलाई गई थी,शासन ने अनुमति देकर निरस्त की थी,14 अप्रैल को पुन:महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया था,लेकिन स्कूलो में तब परीक्षाएं शुरू हो गई थी,बच्चो के हित में आंदोलन स्थगित करना पडा अबकी बार 1 मई को यदि प्रशासन द्वारा राजधानी भोपाल में धरना-प्रदर्शन की अनुमति 25 अप्रैल तक नहीं मिली तो 26 अप्रैल से विदिशा जिले के गणेश मंदिर से पूजा -अर्चन कर तिरंगा पदयात्रा करके शिक्षको का भारी हुजूम अलग-अलग जिलो से राजधानी में प्रवेश करेगा,इस पदयात्रा से रोजोना 15 से 20 किलोमीटर दूरी तय होगी,जहॉ 1 मई को एक साथ अलग-अलग जिलो से शिक्षको का सैलाब एक साथ भोपाल में प्रवेश करेगा जहॉ विशाल आंदोलन को मूर्तरूप दिया जाएगा,जिले के समस्त शिक्षक संवर्गी साथियो से अपील की जाती है ज्यादा से ज्यादा संख्या में भोपाल पहुंचकर अपनी मॉगो के समर्थन में आगाज करें| प्रमुख रुप से प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सीताराम रैकवार प्रांतीय सचिव श्री राजकुमार खत्री भोपाल संभाग अध्यक्ष दर्शन सिंह ओढ़ प्रेम नारायण लोधी भंवर सिंह मौर्य मनोज शाक्य राजकुमार धाकड़ विनोद खत्री सुमेर सिंह ठाकुर यशवंत मालवीय राकेश साहू बबलू चढ़ार गोपाल उईके राजेंद्र सिंह बघेल मोहन राजपूत सत्यप्रकाश तिवारी ब्रह्मा शर्मा हरगोविंद धाकड़ कंचन नागर सहित समस्त जिला के पदाधिकारी एवं शिक्षक साथी गण उपस्थित रहेंगे.

न्यूज़ सोर्स : Icn