अनुभूति इको कैंप -तितली पार्क गोपालपुर में दिव्ययांग बच्चों के लिए अनुभूति कैंप का किया आयोजन
अनुभूति इको कैंप -तितली पार्क गोपालपुर में दिव्ययांग बच्चों के लिए अनुभूति कैंप का किया आयोजन,अंकुर देवदूतों का कलेक्टर, डीएफओ सीईओ ने किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को कप प्रशस्ति पत्र किया पुरस्कृत
India city news.com
रायसेन।तितली पार्क गोपालपुर में पूर्वी वनरेंज और वन विभाग जिला प्रशासन द्वारा शहर की जिज्ञासा संस्था के दिव्ययांग बच्चों के लिए अनुभूति ईको कैंप आयोजित किया गया।अनुभूति ईको कैंप कार्यक्रम शनिवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक तितली पार्क में चलता रहा।जिसमें पौध रोपण महाअभियान के तहत प्रशासनिक अफसरों सहित वन विभाग के अधिकारियों द्वारा हरेभरे फलदार छायादार पौधे रोपकर हरियाली का संदेश दिया।वहीं जिज्ञासा संस्था के दिव्ययांग बच्चों ने कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित पेंटिंग्स प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से कलेक्टर अरविंद दुबे, विशेष अथिति के रूप में एसपी विकाश कुमार शाहवाल एसीएफ अजय कुमार पांडेय, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा एसडीओ श्वेता सिंह, वनरेंजर एसएस राजपूत मनोज बाथम, सुनीता आर्य, दिनेश सिंह तोमर ,डिप्टी रेंजर श्रवण यादव, प्रभात यादव समेत वन कर्मचारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए।अनुभूति कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार गोयल सुनीता आर्य ने किया।अंत में आभार प्रगट किया वनरेंजर एसएस राजपूत ने।एसीएफ अजय पांडेय ने दिव्ययांग बच्चों की पेंटिग्स की तारीफ़ करते हुए कहा कि हम उनको सैल्यूट करते हैं।क्योंकि बच्चों ने अपने अंदर छुपी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर जिज्ञासा संस्था का नाम रोशन किया है।कलेक्टर अरविंद दुबे बोले कि अनुभूति ईको कैंप बच्चों को कई तरह का अनुभव दिया है।उन्होंने अंकुर कार्यक्रम में समाज सेवा करने वाले अंकुरदूतों को प्रसंशा प्रमाण पत्र देते हुए बधाई दी है।कार्यक्रम में एसपी शाहवाल, सीइओ शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
दिव्ययांग बच्चों को तितलियों की वैराटियों, वनस्पति सहित वन्य प्राणियों को दी जानकारी....
वन कर्मचारियों द्वारा पौध रोपण महाभियान के बाद जिज्ञासा संस्था रायसेन के बच्चों को वन कर्मचारियो द्वारा तितली पार्क गोपालपुर की पहाड़ी क्षेत्र का भृमण मछली घर, प्राकृतिक झरना की सैर कराई।वहीं कलेक्टर दुबे ने अंकुर कार्यक्रम के 77 अंकुर दूतों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जिज्ञासा संस्था के संचालक देवेंद्र ठाकुर पूनम मिश्रा डॉली साहू, सुनीता आर्य फारेस्ट गार्ड संजय मौर्य वीएस बुंदेला,डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी, फारेस्ट गार्ड मनोज दुबे, नर्बदा प्रसाद नाथ, फारेस्ट गार्ड वंदना सिंह सेंगर, सोनिका यादव,फारेस्ट गार्ड संजय मौर्य रीतेश यादव रामकरण मालवीय आदि मौजूद रहे।