अनुज नीखरा की श्रद्धांजलि सभा में पचामा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह
India city news.com


उदयपुरा- पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा  के सुपुत्र स्वर्गीय अनुज नीखरा के 12वीं पुण्य स्मरण तिथि के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रामेश्वर नीखरा के निज निवास पचामा में रखा गया । जिसमें  नीखरा हॉस्पिटल नरसिंहपुर ,संजीवनी हॉस्पिटल बरेली ,निर्वाणा हॉस्पिटल भोपाल,  से डॉ देवेंद्र सिंह धाकड़ यूरोलॉजिस्ट, डॉ राजकुमार नीखरा, डॉ अभिजीत नीखरा, डॉ बृजेंद्र रघुवंशी आदि विशेषज्ञ एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र एवं  ग्राम के सैकड़ों मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया । श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत मानस विद्यापीठ के संगीत आचार्य पंडित हरिदत्त  शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ की गई ।कार्यक्रम की  श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष डॉ' गोविंद सिंह ,क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह पटेल ,तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा, उपस्थित हुए । डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहां की स्वर्गीय अनुज नीखरा के रूप में जो हम सबको क्षति हुई है उसकी पूर्ति  कभी नहीं की जा सकती परंतु उनके द्वारा किए गए कार्य  है ।जिसमें विशेषकर जल संरक्षण के उपाय जिसका लाभ वर्तमान समय में पूरा ग्राम ले रहा है वह वास्तव में सराहनीय है , प्रशंसनीय है, जब जब जल संरक्षण की बात की जाएगी तब अनुज  द्वारा किए गए कार्य आपके क्षेत्र का गौरव बढ़ाएंगे, डॉक्टर गोविंद सिंह ने क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह पटेल से अपील करते हुए कहा स्वर्गीय अनुज नीखरा की स्मृति में उनकी एक प्रतिमा स्थापित की जाए ,‌ कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र पटेल द्वारा भी  शब्दों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष चतुर नारायण रघुवंशी द्वारा किया गया ,  कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि गोविंद गोदानी एवं वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखक राजेंद्र चंद्रकांत राय द्वारा वाक्य पुष्पांजलि अर्पित की गई ।उपस्थित सभी अतिथियों जिनमें दीनदयाल ढिमोले, मझले भैया गाडरवारा, सुरेंद्र ढिमोले, विवेक अवस्थी, अवध नारायण शर्मा, राजा पलिया, राजेंद्र सिंह तोमर, राजीव पालीवाल, शिवनारायण मालानी, डॉ विजय मालानी, महेश दुबे, विनय लोया, संतोष पवैया ,  अखिलेश राजपूत, यशपाल सिंह राजपूत, ब्रजकिशोर शर्मा, साहब लाल तिवारी, सुनील राय, श्री राम रघुवंशी, हेमंत नरवरिया, सतीश नायक, अशोक तिवारी,शरद गुप्ता, संतोष रघुवंशी, परसोत्तम रघुवंशी, चंद्रशेखर रघुवंशी, जसवंत पटेल, वीरेंद्र पटेल, सुनील कहार, गोविंद सिंह बरासिया एवं दूर-दूर से पधारे गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वर्गीय अनुज नीखरा  को पुष्पांजलि के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई ।

कार्यक्रम में देवेंद्र मौर्य सोमनाथ केवट मनोज कुशवाहा द्वारा संगीतमय  भजन प्रस्तुति दी गई ।  कार्यक्रम के आखिर में राजेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा सभी अतिथियों  एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों एवं चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया गया ,।

न्यूज़ सोर्स : Icn