indiacitynews.com 
रायसेन जिले के मनकापुर के पास रेत से भरे दो डंफरो में आग लगाने के मामले में 20 ग्रामीणों पर आगजनी हत्या का प्रयास बलवा समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है । भारकच्छ थाने के ग्राम मनकापुर की घटना है।आग लगाने का कारण रंगदारी बसूलना बताया जा रहा है। अमृत मीना ASP रायसेन ने बताया कि
कल शाम रेत से भरे दो डम्फरों में गांव के लोगों ने डंफर रोककर उनमें आग लगा दी थी। पुलिस घटना स्थल पहुंचती तव तक आग में दोनो डम्फर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।  दोनो ट्रकों के ड्राइबर और क्लीनर सुरक्षित भागने में सफल हो गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना और एसडीओपी सहित पुलिस फोर्स  घटना स्थल पहुंच गए थे मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

 

न्यूज़ सोर्स : Police