India citynews.com
रायसेन जिले के थाना गोहरगंज अंतर्गत दिनांक 01/03/22 को फरियादी माता मंदिर ग्राम अमोदा के पुजारी रिंकू पांडे जी ने थाना उपस्थित आकर शिकायत की कि 28 फरवरी की रात्रि में मैं 10:00 बजे पूजा के बाद रात में मंदिर का मैन गेट ताला बंद कर घर आ गया था 1 मार्च सुबह शिवरात्रि के दिन 6:00 बजे मंदिर जाकर देखा तो मंदिर के मुख्य द्वार तथा मंदिर में रखी दान पेटी का ताला टूटा पड़ा था रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर में घुसकर ताला तोड़कर मंदिर की दान पेटी में रखे रूपए पैसे 3-4 हजार करीब तथा दान राशि के चंदे के हिसाब की कॉफी कोई अज्ञात चोर रात्रि में चुरा कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना गोहरगंज में अपराध क्रमांक 38 /22 धारा 457 ,380 भा द वि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
शिवरात्रि के एक दिन पहले रात्रि में गोहरगंज अंतर्गत ग्राम अमोदा के माता मंदिर की दान पेटी में से चोरी होने की इस वारदात को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी गोहरगंज आर के चौधरी को मंदिर चोरी की वारदात के संबंध में विशेष निर्देश निर्देश दिए थे
दोराने अनुसंधान थाना प्रभारी गोहरगंज ने अपने स्टाफ टीम के साथ पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए तथा अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए ग्राम अमोदा तथा आसपास गोहरगंज क्षेत्र के रहवासियों तथा चोरी की प्रवृत्ति वाले संदेहियो से पूछताछ की गई जो कि पुलिस को कुछ संदेहियो के बारे में ठोस जानकारी मिलने पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई जो कि ग्राम अमोदा के ही रहने वाले आरोपी ठाकुर दास तथा बद्री प्रसाद अहिरवार उम्र 32 साल निवासी ग्राम अमोदा काफी प्रयासों उपरांत पुलिस के संदेह पर खरा उतरा और काफी गुमराह करते हुए पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया आरोपी के कब्जे से छिपाकर रखी मंदिर दान पेटी की चुराई हुई राशि 3251 / रुपए जिसमें की सिक्के चिल्लर तथा नोट हैं तथा दान राशि के हिसाब किताब की कॉपी के साथ ताला तोड़ने में प्रयुक्त एक लोहे की रॉड बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। संपूर्ण कार्रवाई के उपरांत आरोपी को आज माननीय न्यायालय गोहरगंज में पेश किया जावेगा । विगत दिनों भी थाना प्रभारी गोहरगंज द्वारा मोटर चोरी तथा मोटरसाइकिल चोरी जैसी वारदातों का खुलासा किया जा चुका है ।
माता मंदिर में दान पेटी मैं से ताला तोड़कर चोरी की घटना का खुलासा करने में अनुविभागीय अधिकारी ओबैदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी गोहरगंज आर.के. चौधरी के नेतृत्व में स्टॉप टीम , प्र.आरक्षक राम मनोहर ,विजय, आरक्षक बृजेश संजीव दिलीप तथा अंकित की महत्वपूर्ण भूमिका रही
है ।
पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है ।

न्यूज़ सोर्स : Police