रायसेन कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता, एक महिला सहित 8 आरोपी गिरफ्तार, 9 चोरियां डिटेक्ट, 8 लाख के सोने के आभूषण सहित 2 कार जप्त,विवाह की तारीखों में कार पर विबाह का स्टीकर लगाकर देते थे खाली घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम
India city news.com

(राजकिशोर सोनी)
रायसेन कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी/ नकबजनी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी रायसेन मति अदिती भावसार एवं थाना प्रभारी कोतवाली रायसेन आशीष सप्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गयी।
थाना कोतवाली रायसेन क्षेत्र अंतर्गत विगत समय चोरी/नकबजनी की घटनाएँ घटित हुयी जिनमें अपराध क्र. (1) 421/21 धारा 457,380 भादवि (2) 528/21 धारा 457,380 भादवि (3) 529/21 धारा 457,380 भादवि (4) 532/21 धारा 457.380 भादवि (5) 562/21 धारा 457, 380 भादवि (6) 73/22 धारा 457,380 भादवि (7) 81/22 धारा 457,380 भादवि (8) 95/22 धारा 457,380 भादवि के अपराध दर्ज कर विवेचना में लिये गये।
थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी/ नकबजनी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी रायसेन मति अदिती भावसार एवं थाना प्रभारी कोतवाली रायसेन आशीष सप्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गयी।
थाना कोतवाली रायसेन के नकबजनी के अज्ञात आरोपियों व चोरी की वारदात में संदिग्ध वाहन स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP.04.CP 3583 की तलाश पतारसी हेतु मुखविर सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर छोला मंदिर दशहरा मैदान के पास भोपाल पहुँचे जहाँ मुखविर द्वारा बताये हुलिया के अनुसार एक आदमी मिला जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछने पर अपना नाम पता कचरूलाल मेहरा उर्फ अन्ना बताया। पूछताछ पर कचरुलाल ने अपनी शिफ्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.04.सी.पी.3583 एवं नसीम की इंडिका कार क्र. MP15 CP 0724 से अपने अन्य साथियों इरफान उर्फ नंगा, अनवर, वसीम, नसीम, मजहर उर्फ टोपी के साथ मिलकर कई बार रायसेन आकर रात्रि में सूने मकानों में ताला तोङकर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।
चोरी/ नकबजनी की घटनाओं में शामिल सभी आरोपीगण 1. इरफान उर्फ नंगा पिता इमदाद बेग उम्र 50 साल नि.म-353 गली 4 वार्ड 17 काजी कैंप हनुमानगंज भोपाल 2. अनवर पिता बाबू खाँ उम्र 35 साल नि. महबूब भाई का मकान बिलवन कालोनी करोद ब्रिज के नीचे थाना छोलारोड भोपाल स्थाई- ग्राम मोहम्मदगढ थाना हैदरगढ विदिशा 3. वसीम पिता सगीर उम्र 50 साल नि. गली नं 3 वार्ड -7 फिजा कालोनी हाउसिंगबोर्ड निशातपुरा भोपाल 4. कचरूलाल मेहरा उर्फ अन्ना पिता रामकृष्ण मेहरा उम्र 22 साल नि वार्ड 1 सुभाष कालोनी नसरुल्लागंज सीहोर हाल- सावित्री बाई मेहरा का मकान छोला मंदिर के पीछे भोपाल 5. नसीम पिता सलीम उम्र 53 साल नि. अकरम भाई का मकान जनतानगर खतीजा मस्जिद के पास निशातपुरा भोपाल स्थाई- एच-346 हाउसिंग बोर्ड कालोनी निशातपुरा भोपाल 6. मजहर उर्फ टोपी पिता सईद उम्र 55 साल नि म 208 गली 4 मकबरे वाली मस्जिद के पास औकाफ कालोनी बाग फरहत आफजा ऐशबाग भोपाल 7. नाजमा बी पत्नि इरफान उर्फ नंगा उम्र 43 वर्ष नि. काजी कैंप हनुमान गंज भोपाल, 8 आरिफ अयाज पिता इलियास सिद्दकी उम्र 55 वर्ष नि. चौकी इमामबाड़ा पीरगेट भोपाल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपीगणों द्वारा रायसेन में अच्छे कपडे पहनकर फोर व्हीलर गाड़ी से शादी के समय रात में आकर ताला लगे घरों में चोरी की वारदात करना बताया ।
आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त दो कार (1) शिफ्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.04.सी.पी. 3583 (2) इंडिका कार क्र. MP15 CP 0724 सहित सोने का हार-01, सोने के मंगलसूत्र- 06, सोने की अंगूठी-12, चांदी की पायल- 21 जोङ, सोने की चूडी- 02, चांदी की चूड़ी- 20, चांदी कंगन- 04, सोने के कान के वाला- 05 जोङ, सोने की चेन- 01, सोने की माला-02, हाय सोने की-01, चांदी की करधोनी-01 चांदी की विछिया- 14 जोङ। आरोपीगण से कुल मशरूका करीब 08 लाख रूपये एवं दो कार करीब 05 लाख रूपये की जप्त की गई हैं।
आरोपीगण आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है जिनके विरूद्ध भोपाल के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी जैसी धाराओं में कई अपराध पंजीबद्ध हैं, आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी में थाना प्रभारी रायसेन आशीष सप्रे, उन सुरेश कुजूर, उनि वीरेंद्र सेन, उनि राहुल भिडे, उनि रंजना शर्मा, सउनि सतीश जालवान, सउनि अरविंद पाण्डे, सउनि संजीव त्यागी, सउनि सुरेंद्र (डीपीओ), प्र.आर. 22 अमित राजपूत, प्र.आर. 212 सचिन शर्मा, आर. 23 संजीव धाकङ, आर. 01 दुर्गेश, आर. 480 दीपक, आर.478 राहुल, आर. 739 पुष्पेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।

न्यूज़ सोर्स : Police