(राजकिशोर सोनी)
India city news.com
रायसेन जिले के सिलवानी वन परिक्षेत्र पश्चिम के अंतर्गत आने वाले सिलवानी से 2 किलोमीटर दूरी पर ग्राम रमपुरा पुलिया के पास एक समुदाय के लोगों द्वारा वन परीक्षेत्र अधिकारी रविंद्र पाटीदार एवं उनके कर्मचारियों पर हमले के 10 आरोपी पुलिस ने अरिस्ट कर लिए हैं। SDOP श्री राजेश तिवारी ने बताया कि थाना सिलवानी अंतर्गत विगत दिनों वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ वारदात करने वाले नामजद 11 आरोपियों में से पुलिस ने 10 आरोपी गिरफ्तार किए हैं 
जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया जो जेल वारंट बनने से गिरफ्तार सभी10 आरोपियों को जेल दाखिल किया गया, शेष एक आरोपी नामजद एवं अन्य अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शासकीय वाहनों द्वारा सागौन की लकड़ी तस्करी की जानकारी मिलने की सूचना पर करीब 15 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ सागौन की लकड़ी की जब्ती करने गए बन अमले पर एक समुदाय के लोगों द्वारा पत्थर डंडे और हथियारों से लेकर वन विभाग के दोनों वाहनों में बैठे कर्मचारियों पर हमला कर दिया था।वन परीक्षेत्र शासकीय वाहन का ड्राइवर धर्मेंद्र लोधी गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसे सिविल हॉस्पिटल सिलवानी से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रायसेन रिफर किया था । उसके साथ ही तीन वन रक्षक भी घायल हुए थे। 

न्यूज़ सोर्स : Icn