India city news.com
(पुलिस डायरी से)
रायसेन कोतवाली पुलिस ने चोरी गयी 04 बैटरियां एवं 01 सिचाई मोटर पंप बरामद कर आरोपी को पुलिस गिरफ्त में लिया है। फरियादी रामराज आ0 श्रीलाल साहब यादव उम्र 42 साल नि0 ग्राम परवरिया, थाना रायसेन ने दिनांक 29.01.2022 को थाना कोतवाली रायसेन में रिपोर्ट किया कि दिनांक 28.01.2022 को शाम करीब 6.00 बजे वह अपना टैªक्टर को खलियान में खडा करके घर चला गया था। सुबह उसके द्वारा 08.00 बजे के लगभग खलियान पर पहुंचकर देखा तो टैªक्टर की बैटरी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। थोडी देर बाद पता चला कि मेरे बडे भाई जसवंत के टैक्टर की बैटरी एवं गांव के सतेन्द्र यादव के टैक्टर की बैटरी भी चोरी हो गयी हैं। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली रायसेन में अप0क्र0-48/22 धारा 379 भादवि का प्ररकण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 01.02.2022 को थाना कोतवाली रायसेन में फरियादी श्याम सिंह आ0 छोटेलाल मालवीय उम्र 55 साल नि0 ग्राम बारला द्वारा रिपोर्ट किया कि उसके द्वारा गांव के प्रकाश लोधी की 12 एकड जमीन बटाई पर ली गयी है। उक्त जमीन की सिचाई हेतु उसके द्वारा कोडी के पास डाबल नदी में 05 हार्सपावर की शावर कंपनी की पनडुब्बी पानी की मोटर (कीमती 35000 रूपये) डाली थी। दिनांक 29.01.2022 को रात्रि 9.00 बजे उसके द्वारा मोटर चलायी थी फिर बंद कर घर चला गया। रात्रि में कोई अज्ञात चोर मोटर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली रायसेन में अप0क्र0-60/2022 को धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी रायसेन श्रीमति अदिति भावसार एवं थाना प्रभारी कोतवाली रायसेन निरी0 अशीष सप्रे द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात चोर की तलाश/पतारसी प्रारंभ की गयी।
दौराने अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.02.2022 को आरोपी 1-नबाव खान आ0 निसार खान उम्र 22 साल नि0 ग्राम कोडी मोरी, 2-सलमान आ0 कल्ला खान उम्र 18 साल नि0 कोडी मोरी, 3-तैयूब आ0 रऊफ खान उम्र 26 साल नि0 कोडी, 4-कबीर उर्फ बुच्ची आ0 फरीद खान उम्र 19 साल नि0 कोडी मोरी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उपरोक्त अपराधों में 04 टैक्टर बैटरी कीमती 28000/-रूपये एवं 01 सिचाई मोटर पंप कीमती 35000/- रूपये जप्त की गयी एवं अपराध में प्रयुक्त मोटर साईकिल क्रमांक-एम0पी0-04-एमएच-8266 एवं मोटर साईकिल क्रमांक-एम0पी0-04-एम0पी0-6072 को भी जप्त किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रायसेन निरी0 आशीष सप्रे, सउनि0 सतीश जालवान, सउनि0 मुकेश चौरसिया, सउनि0 सुखदेव उईके, सउनि0 तेजबहादुर सिंह, प्र0आर0 मनीष त्रिपाठी, आर0 23 संजीव धाकड, आर0 01 दुर्गेश राजपूत, आर0 708 सचिन पवैया, आर0 480 दीपक, आर0 743 कैलाश की सराहनीय भूमिका रही।

न्यूज़ सोर्स : Police