पुलिस को बड़ी सफलता अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
India city news.com
रायसेन। जिले की देवरी पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है तथा आरोपी को पुलिस गिरफ्त में ले लिया है।
आसिफ आ0 मुनब्बर उम्र 20 साल नि0 इन्द्रा आवास कालोनी, देवरी अपने घर से जलाऊ लकडी लेने जंगल में गया था, जो शाम तक वापस नहीं आया। परिजनों द्वारा आसपास तलाश की पर पता नहीं चला। आसिफ की मां श्रीमति शकरा बी द्वारा दिनांक 31.01.2022 को थाना देवरी में रिपोर्ट करने पर गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान पुलिस को दिनांक 01.02.2022 को आसिफ का शव मोघा डेम का जंगल, खारी रोड पर सूनसान जगह पर मिला। आसिफ के शरीर पर अनेक जगह धारदार हथियार की चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया प्रकरण हत्या की परिधि में आने से दिनांक 02.02.2022 को थाना देवरी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0-20/2022 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल एवं अति0 पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी सिलवानी श्री पी0एन0गोयल एवं थाना प्रभारी देवरी उनि0 जितेन्द्र सिंह राजपूत के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गयी।
दौराने अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी प्रदीप नौरिया आ0 टुन्डा नौरिया उम्र 20 साल नि0 इन्द्रा आवास कालोनी, कस्बा देवरी को दिनांक 03.02.2022 को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि वह दिनांक 31.01.2022 को आसिफ के साथ मोघा जंगल में लकड़ी लेने गया था। दोंनों ने जंगल में बैठकर शराब पी। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दोंनों के बीच विवाद हो गया। जिस पर उसके द्वारा कुल्हाडी से आसिफ पर अनेक वार किये जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। घटना पश्चात आरोपी ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी को अपने घर में छिपा दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी उसके घर से जप्त की गयी।
प्रकरण के खुलासा करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देवरी उनि0 जितेन्द्र सिंह राजपूत, सउनि0 सुनील बिसोन, सउनि0 महेश ठाकुर, प्र0आर0 579 शैलेन्द्र सिंह राजपूत, प्र0आर0 240 शैलेष कुमार, आर0 816 आकाश दुबे, आर0 640 सुरेन्द्र कुमार, आर0 नवीन पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।